फरीदाबाद : स्मैम स्कीम के तहत अब आवेदनकर्ता 27 फरवरी तक पोर्टल पर बिल अपलोड कर सकेगें।

फरीदाबाद, 24 फरवरी। कृषि उपनिदेशक फरीदाबाद अनिल कुमार ने बताया कि कृषि एवं किसान कल्याण विभाग, हरियाणा द्वारा समैम योजना 2020-21 के तहत कृषि यन्त्रों पर अनुदान के लिए प्रथम चरण में दिनांक 31 जनवरी 2021 व द्वितीय चरण में 18 फरवरी 2021 तक ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किये गये थे। इन बिलों को 19 फरवरी तक पोर्टल पर बिल अपलोड करने के लिए अन्तिम तिथि तय की गई थी। अब सम्मिलित रूप से प्रथम और द्वितीय चरण में आवेदन करने वाले किसान 27 फरवरी 2021 तक बिल पोर्टल पर अपलोड कर सकते है। ऐसे किसान जिन्होनें संबन्धित कृषि यन्त्र पर पिछले 4 साल में अनुदान का लाभ न लिया हो व जिनके पास हरियाणा राज्य में पंजिकृत ट्रैक्टर है (केवल ट्रैक्टर चलित कृषि यन्त्र हेतू), वे सभी किसान अधिकृत विक्रेता से अपने आवेदित कृषि यन्त्र की खरीद करके कृषि यन्त्र का बिल, ई-वे बिल, स्वं-घोषणा पत्र व मशीन के साथ फोटो जीपीएस लोकेशन सहित विभागीय पोर्टल www.agriharyanacrm.com पर दिनांक 27 फरवरी 2021 तक अपलोड करें। अधिकृत निर्माता/उसके डीलर/किसान पोर्टल पर सही व सटीक जानकारी ही भरें। किसी भी प्रकार की त्रुटि पाये जाने पर अनुदान राशि में होने वाली देरी के लिये संबन्धित अधिकृत डीलर व निर्माता जिम्मेदार होगें। किसान को कृषि यन्त्र खरीद का मूल बिल, ई-वे बिल, स्वयं घोषणा पत्र, मशीन के साथ फोटो जीपीएस लोकेशन सहित, पटवारी रिपोर्ट, ऑनलाईन आवेदन की प्रति, मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकरण की प्रति, ट्रैक्टर की आर.सी., आधार कार्ड, पैन कार्ड व बैंक पासबुक इत्यादि दस्तावेज़ सहायक कृषि अभियन्ता, फरीदाबाद के कार्यालय में दिनांक 27.02.2021 को सायं 05.00 बजे तक जमा करवानें होगें। किसी भी प्रकार की कमी अथवा गलत जानकारी पाये जाने पर सम्बन्धित किसान का आवेदन निरस्त कर दिया जायेगा व अनुदान का पात्र नहीं होगा। इन कृषि यन्त्रों की खरीद विभाग द्वारा अधिकृत कृषि यन्त्र निर्माताओं/उनके जीएसटी धारक विक्रेता, जिनकी मशीन भारत सरकार के प्राधिकृत किसी भी परिक्षण संस्थान द्वारा प्रमाणित हों, से करनी अनिवार्य है। निर्माता कम्पनी व उनके अधिकृत डीलर की सूचि विभागीय पोर्टल पर उपलब्ध है। अधिक जानकारी के लिये किसान उप कृषि निदेशक, फरीदाबाद अथवा  सहायक कृषि अभियन्ता फरीदाबाद के कार्यालय में श्याम सुन्दर, कृषि विकास अधिकारी (कृषि यन्त्र) के दूरभाष नं. 9416512995 पर संपर्क कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here