मोदी-मनोहर एक ही सिक्के के दो पहलू

फरीदाबाद, 31 मई। बडखल विधानसभा क्षेत्र से विधायक सीमा त्रिखा का कहना है कि पिछले लगभग सात वर्षों के केंद्र तथा राज्य में भाजपा नेतृत्व वाली सरकार ने देश तथा राज्य में अभूतपूर्व निर्णय लेते हुए ऐतिहासिक फैसले किए। इसी के चलते हरियाणा में भाजपा नेतृत्व में चल रही सरकार अभावग्रस्त, जरूरतमंद, आर्थिक तथा सामाजिक रूप से पिछड़े वर्ग तथा अन्य सभी वर्गों के लिए पूरी संवेदनशीलता से कार्य कर रही है। व्यापारी वर्ग, औद्योगिक क्षेत्र, शिक्षा जगत तथा स्वास्थ्य सेवाओं में वर्तमान सरकार ने नये कीर्तिमान स्थापित किए हैं। हरियाणा में विशेषतौर से फरीदाबाद, गुडग़ांव, करनाल, रोहतक इन सभी स्थानों पर विशेषतौर पर लीज की दुकानें व रिहायशी मकान हैं। इन सभी को फ्री होल्ड कराने के लिए लगभग तीन पीढिय़ों से संघर्ष किया जा रहा था लेकिन कई सरकारें आईं और चली गईं लेकिन मामला जस का तस रहा। माननीय मुख्यमंत्री मनोहर लाल जो स्वयं व्यापारी वर्ग से आते हैं, उन्होंने व्यापारियों की इस बरसों पुरानी मांग को न केवल पूरी संवेदनशीलता से सुना अपितु इन व्यापारियों को लीज की जमीन का स्वयं को मालिकाना हक देकर इन जमीनों का मालिक बना दिया। माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा 30 मई 2021 को की गई घोषणा जिसके अनुसार लीज की जमीन का मालिक बनेगा लीज होल्डर फरीदाबाद के तमाम व्यापारियों तथा जनता ने इस अभूतपूर्व फैसले का स्वागत किया व मुख्यमंत्री मनोहर लाल जी की इस दरियादिली की भूरि-भूरि प्रशंसा की। आज दिल्ली के हरियाणा भवन में विधायक सीमा त्रिखा के नेतृत्व में फरीदाबाद के व्यापारियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर उनका इस फैसले पर हार्दिक आभार व्यक्त किया।
विधायक सीमा त्रिखा ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री मनोहर लाल जी ने देश के प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी की सरकार के सात वर्ष पूरे होने पर हरियाणा की जनता को लीज होल्डर को समर्पित किए मालिकाना अधिकार का मैं फरीदाबाद वासियों तथा तमाम व्यापारियों की ओर से माननीय मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल जी का इस ऐतिहासिक तथा स्वर्णिम फैसले के लिए आभार व्यक्त करती हूं और हरियाणा की तमाम जनता को भरोसा दिलाती हूं कि हरियाणा खुशहाल, समृद्ध एवं सुरक्षित हो ऐसे प्रयास हरियाणा सरकार द्वारा माननीय मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल जी के कुशल नेतृत्व में लगातार जारी रहेंगे।
माननीय मुख्यमंत्री जी का आभार व धन्यवाद प्रकट करने वालों में मुख्य रूप से सरदार मोहन सिंह भाटिया, पार्षद मनोज नासवा, हरियाणा व्यापार मंडल के जिला प्रधान राम जुनेजा, बल्लभगढ़ मैन मार्केट के प्रधान प्रेम खट्टर, हरियाणा व्यापार मंडल के प्रदेश सचिव नीरज मिगलानी, जगदीश भाटिया, तिकोना मार्केट के प्रधान देवेंद्र रतड़ा, पवन भाटिया, एनआईटी नं. 2 मार्केेट के प्रधान हरिकिशन वर्मा, वासदेव अरोड़ा (सेक्टर 7-10 मार्केट), हरीश बत्रा (प्रधान सेक्टर 37), रवि डुडेजा, किशन चौधरी, राजकुमार गर्ग, सतेंद्र पांडे, शिवम भाटिया, सुशील सेतिया, कपिल शर्मा, कंवल खत्री, जोगेंद्र चावला, दलजीत सिंह, बलजीत सिंह, सतनाम सिंह (मंगल) तथा  आदि प्रमुख रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here