राजकीय आईटीआई में मैगा कैंपस 28 अक्टूबर को

फरीदाबाद, 23 अक्टूबर। कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग हरियाणा के निर्देशानुसार दिनांक 28 अक्टुबर 2020 को राजकीय आई टी आई फरीदाबाद में एक मैगा कैम्पस का आयोजन किया जा रहा है। जिसके लिए फरीदाबाद के प्रमुख उद्योगो को अमंत्रित किया गया है। इन उद्योगों में मुक्चय तौर पर जेबीएम आटो प्राईवेट लिमिटेड, एस्कार्ट्स लिमिटेड, व्हार्लपुल आफ इंडिया प्राईवेड लिमिटेड, बीसीएस इलेक्ट्रिकल प्राईवेट लिमिटेड, गुडईयर इंडिया प्राईवेट लिमिटेड, महावीरा इलेक्ट्रिकल, सैनडान विकास, न्यू अलीना, बेरीवञ्चर्स, रीवा इंडस्ट्रीज, एड्रोविट कंट्रोल इंजीनियरिंग प्राईवेज लिमिटेज सहित कई अन्य प्रतिष्ठानों द्वारा इलेक्ट्रिशियन, वायरमैन, फीटर, मशीनिस्ट, वेल्डर, आरएसी, ग्राईंडर, ट्रैक्टर मैकनिक, टर्नर सहित कई पदों के लिए कैंपस प्लेटमेंट की जाएगी।
राजकीय आईटीआई फरीदाबाद के प्रधानाचार्य गजेद्र कुमार द्वारा बताया गया है कि आईटीआई पास छात्रों को 100 प्रतिशत रोजगार उपलब्घ कराने हेतू इस मैगा कैंपस का आयोजन किया जा रहा है। इस मैगा कैपस में कोविड-19 की स्थिति को देखते हुए विभाग द्वारा जारी की गई गाईडलाईन की पालना करते हुए साक्षात्कार  का सफल आयोजन किया जाएगा। साक्षात्कार में भाग लेने वाले सभी उक्वमीदवारों को कोविड 19 के तहत मास्क पहनना अनिवार्य होगा और मास्क के बिना किसी उक्वमीदवार को आईटीआई परिसर मे आने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here