लक्कड़पुर गांव में निर्मित पानी के बूस्टर को मेन लाइन से जोड़ने का काम करवाया शुरू : सीमा त्रिखा

फरीदाबाद, 14 जून। बडख़ल विधानसभा के वार्ड नंबर 21 में पानी माफिया को पूर्णता समाप्त करने के लिए गांव लक्कड़पुर में निर्मित पानी के बूस्टर को मेंन लाइन से जोडऩे का काम स्थानीय नागरीको एवं भाजपा कार्यकतार्ओ ने मिल कर शुरू कराया। लगभग सत्रह लाख रुपए की लागत से बनी रही 500 मीटर 8 इंच डीआई पानी की लाइन डलने के बाद बूस्टर से जोड़ी जाएगी। इस लाइन के जुड़ने से भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की हर-घर-नल हर-घर-जल योजना को पूरा बल मिलेगा। इस कार्य के पूर्ण होने पर शिव दुर्गा विहार के ब्लॉक डी, ई, एफ-१, डी-2 तथा वार्ड-21 के अन्य क्षेत्रों के निवासियों को लाभ होगा। इस बूस्टर से पानी की सप्लाई शुरू होने पर लगभग 10,000 से अधिक घरों तक पानी की सप्लाई पहुँच सकेगी। इस अवसर पर विधायक श्रीमती सीमा त्रिखा ने इस कार्य को शुरू कराने पर केंद्रीय मंत्री एवं सांसद कृष्णपाल गुर्जर का आभार व्यक्त करते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल का धन्यवाद व्यक्त किया। इस अवसर पर हरिंदर भड़ाना, कमल शर्मा, भूषण, चन्दन नेगी, हरिओम शर्मा, प्रेम सिंह, रवि भड़ाना, घूरण झा, हरिश, राजेन्द्र कठैत, नारायण शर्मा, अमित, सोनू, दीपक, आदी प्रमुख व्यक्ति उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here