Advertisement

15वें आम चुनाव निष्पक्ष, पारदर्शी व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करावाना भारत निर्वाचन आयोग व जिला प्रशासन भारत निर्वाचन आयोग की हिदायतानुसार निष्पक्ष व पारदर्शी चुनाव करवाने के लिए कतृसंकल्प है।

पलवल, 24 सितबंर। डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डा. हरीश कुमार वशिष्ठï ने कहा कि जिला पलवल में 5 अक्तूबर को होने वाले हरियाणा विधानसभा के 15वें आम चुनाव निष्पक्ष, पारदर्शी व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करावाना भारत निर्वाचन आयोग व जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है, जिसके लिए जिला प्रशासन की ओर से विधानसभा चुनाव से संबंधित हर गतिविधि पूर्ण पारदर्शी तरीके से पूरी करवाई जा रही है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन भारत निर्वाचन आयोग की हिदायतानुसार निष्पक्ष व पारदर्शी चुनाव करवाने के लिए कतृसंकल्प है।
जिला निर्वाचन अधिकारी डा. हरीश कुमार वशिष्ठï मंगलवार को हरियाणा विधानसभा आम चुनाव को पूर्ण पारदर्शिता व निष्पक्षता के साथ संपन्न कराने के लिए जिला सचिवालय के द्वितीय तल पर स्थित सभागार में होडल व पलवल विधानसभा के सामान्य पर्यवेक्षक शिवराज सिंह वर्मा व हथीन विधानसभा के सामान्य पर्यवेक्षक एम.एल. चौहान की उपस्थिति में आयोजित ईवीएम (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) की द्वितीय रेंडमाइजेशन प्रक्रिया के दौरान राजनीतिक दलों व एजेंटों को संबोधित कर रहे थे। रेंडमाइजेशन प्रक्रिया के माध्यम से तीनों विधानसभाओं में बनाए गए मतदान केंद्रों के लिए ईवीएम (बीयू-सीयू-वीवीपैट) का आवंटन किया गया। रेंडमाइजेशन प्रक्रिया के दौरान विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि व एजेंट सहित जिला के अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे।
जिला निर्वाचन अधिकारी डा. हरीश कुमार वशिष्ठï ने कहा कि जिला में होने वाले 15वें हरियाणा विधानसभा आम चुनाव की पारदर्शिता एवं निष्पक्षता बनाए रखने के लिए रेंडमाइजेशन अति महत्वपूर्ण प्रक्रिया है। यह प्रक्रिया पूरी तरह से कम्प्यूटरीकृत होती है। उन्होंने कहा कि द्वितीय रेंडमाइजेशन के उपरांत अब बीयू-सीयू-वीवीपैट की सेगरीगेशन व कमिशनिंग प्रक्रिया पूरी की जाएगी और बीयू-सीयू-वीवीपैट के पेयर बनाए जाएंगे। उन्होंने राजनीतिक दलों व उनके प्रतिनिधियों का आह्वïान किया कि वे जिला प्रशासन की ओर से समय-समय पर चुनाव से संबंधित आयोजित की जाने वाली प्रक्रिया जैसे रेंडमाइजेशन, स्ट्रांग रूम ओपन, सेगरीगेशन व कमिशनिंग आदि में आवश्यक रूप से भागीदार बनें ताकि उनके मन में चुनाव प्रक्रिया की निष्पक्षता व पारदर्शिता को लेकर किसी प्रकार का कोई संशय न रहे।
उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठï ने बताया कि जिला की तीनों विधानसभा क्षेत्रों नामत: 82-हथीन, 83-होडल (अ.जा.) व 84-पलवल में शनिवार 5 अक्तूबर को विधानसभा आम चुनाव के मद्देनजर 717 बूथ बनाए गए हैं। सभी बूथों पर निष्पक्ष व शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव सम्पन्न कराने के लिए रैंडमाइजेशन प्रक्रिया के तहत ईवीएम का आवंटन किया गया है तथा कुछ ईवीएम रिजर्व भी रखी गई हैं। उन्होंने बताया कि हथीन व पलवल विधानसभा के लिए डा. बीआर अंबेडकर कॉलेज में तथा होडल विधानसभा के लिए राजकीय महाविद्यालय होडल में स्ट्रांग रूम बनाया गया है।
वृद्ध व दिव्यांग मतदाताओं के लिए जिला में 28 से 30 सितंबर तक चलेगी होम वोटिंग :
जिला निर्वाचन अधिकारी डा. हरीश कुमार वशिष्ठï ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग की ओर से वृद्ध तथा दिव्यांग मतदाताओं को उनके घरों में ही वोट देने तथा उन्हें बूथ तक लाने और वापस पहुंचाने की सुविधा प्रदान करने का निर्णय लिया है। भारत चुनाव आयोग ने 85 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं तथा 40 प्रतिशत दिव्यांगता वाले मतदाताओं को यह सुविधा प्रदान करने का निर्णय लिया है। अधिक से अधिक ऐसे मतदाता इस सुविधा का लाभ उठा सकें, इसके लिए भारत चुनाव आयोग द्वारा लगातार निर्देश दिए जा रहे हैं। इसकी कड़ी निगरानी भी रखी जा रही है। उन्होंने कहा कि जिला पलवल में 28 से 30 सितंबर तक होम वोटिंग की प्रक्रिया चलेगी, इस दौरान वृद्धजनों व दिव्यांगजनों सहित निर्धारित की गई श्रेणी के मतदाता घर से ही अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन की टीम होम वोटिंग के लिए वृद्धजनों व दिव्यांगजनों के घर पर जाएगी और वोटिंग करवाएगी। उन्होंने कहा कि इस पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी होगी। उन्होंने संबंधित बीएलओ को मतदाताओं के घर वोटर पर्ची पहुंचाने के निर्देश भी दिए।
चुनाव ड्यूटी पर नियुक्त कर्मचारियों के लिए बनाए गए हैं सुविधा केंद्र
जिला निर्वाचन अधिकारी डा. हरीश कुमार वशिष्ठï ने कहा कि जिला में तीनों विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव ड्यूटी पर कार्यरत कर्मचारियों की सुविधा के लिए पोस्टल बैलेट से मतदान करने का विकल्प दिया गया है। उन्होंने कहा कि चुनाव ड्यूटी पर कार्यरत कर्मचारी 30 सितंबर से 4 अक्तूबर तक पोस्टल बैलेट के माध्यम से वोट डाल सकते हैं।  

बैठक में हथीन के रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम संदीप अग्रवाल, होडल के रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम रणवीर सिंह, पलवल की रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम ज्योति, सीटीएम अप्रतिम सिंह, नायब तहसीलदार चुनाव कुलदीप कुमार, डीआईओ डी.पी. कुलश्रेष्ठï सहित अन्य अधिकारी और राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि व एजेंट व निर्दलीय प्रत्याशी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *