9 मई से शुरू होगा अंत्योदय ग्राम उत्थान मेलों का तीसरा फेज : डीसी जितेन्द्र यादव

फरीदाबाद , 04 मई। उपायुक्त जितेन्द्र यादव ने कहा कि सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में मुख्यमंत्री अंत्योदय ग्राम उत्थान योजना के तहत तीसरे चरण के अंत्योदय मेले जिला में आगामी 9 मई से शुरू हो रहे हैं। अंत्योदय मेलों में अधिकारी पात्र परिवारों के साथ बातचीत कर उन्हें परामर्श देंगे और स्वरोजगार के प्रति लोगों को जागरूक किया जाएगा।

    अंत्योदय उत्थान मेले के जिला नोडल अधिकारी एवं एडीसी मोहम्मद इमजान रजा ने बताया कि 9 मई से आयोजित तीसरे फेज के अंत्योदय ग्राम उत्थान मेलों का आयोजन खंड वार शुरू किया जाएगा। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को इन मेलों के आयोजन से संबंधित कार्यक्रम तैयार करने के निर्देश भी दे दिए हैं । उन्होंने कहा कि अगर आवेदक एक विशेष योजना के लिए पात्र नहीं है,  तो उसका आवेदन अन्य विभागों को भेजा जाए ताकि उसे अन्य कल्याणकारी योजनाओं से जोडक़र उसका लाभ पहुंचाया जा सके।

     एडीसी ने कहा कि अधिकारी मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना (एमएमएपीयूवाई) के मद्देनजर परिवार पहचान पत्र से चिन्हित परिवारों की आय बढ़ाने के लिए प्रयास करें। उन्होंने कहा कि लाभार्थियों को सरकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से अवगत करवाया जाए।

उन्होंने बताया कि अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत उन परिवारों को शामिल किया गया है। जो परिवार पहचान पत्र के तहत चिन्हित किए गए है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here