पलवल की हसनपुर उप-तहसील अब अपने नए भवन में स्थानांतरित हो गई है। होडल के विधायक हरेंद्र सिंह ने हवन-पूजा और रिबन काटकर नवनिर्मित भवन में संचालन कार्य का शुभारंभ किया।
ग्रामीणों के चेहरे खुशी से खिले, क्योंकि अब जमीन के दस्तावेज़, रिहायशी प्रमाण पत्र और राजस्व से जुड़े अन्य काम आसानी से उप-तहसील में ही पूरे किए जा सकते हैं।
विधायक हरेंद्र सिंह ने ग्रामीण विकास और भाईचारे पर जोर देते हुए कहा कि ‘विकसित भारत’ का सपना गांवों के सशक्तिकरण से ही साकार होगा। इस अवसर पर एसडीएम बलीना सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।