उपायुक्त डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ हथीन समाधान शिविर में शिकायतें सुनते हुए
पलवल जिले के हथीन उपमंडल में लगाए गए जिला स्तरीय समाधान शिविर में बड़ी संख्या में नागरिकों ने अपनी समस्याएं रखीं। उपायुक्त डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ ने लोगों की शिकायतें व्यक्तिगत रूप से सुनते हुए कई मामलों का मौके पर ही समाधान करवाया। शिविर के दौरान वृद्धावस्था पेंशन, आय सत्यापन, अवैध कब्जे, ट्रांसफार्मर शिफ्टिंग और दाखिल-खारिज जैसी लगभग 55 समस्याएं प्राप्त हुईं, जिनमें से लगभग 50 प्रतिशत शिकायतों का निपटारा वहीं पर कर दिया गया। उपायुक्त ने कहा कि लोगों को बार-बार दफ्तरों के चक्कर न लगाने पड़ें, इसलिए प्रशासन स्वयं गांव और कस्बों में पहुंचकर शिविर आयोजित कर रहा है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि स्कूलों के बाहर मानक अनुसार स्पीड ब्रेकर और साइन बोर्ड अनिवार्य रूप से लगाए जाएं तथा छात्रों को नियमित रूप से सड़क सुरक्षा के नियमों के बारे में जागरूक किया जाए।