बुराड़ी और चॉदनी चौक विधानसभा से आम आदमी पार्टी और भाजपा...

नई दिल्ली, 9 सितम्बर, 2024- दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री देवेन्द्र यादव ने आज प्रदेश कार्यालय राजीव भवन में आम आदमी पार्टी और भाजपा छोड़कर आए बुराड़ी और चॉदनी चौक विधानसभा के सैंकड़ो कार्यकर्ता को पार्टी का पटका पहनाकर उन्हें कांग्रेस में शामिल कर लिया। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष श्री देवेन्द्र यादव के साथ कम्युनिकेशन विभाग के चेयरमैन एवं पूर्व विधायक श्री अनिल भारद्वाज, करावल नगर जिला अध्यक्ष श्री आदेश भारद्वाज, जिला अध्यक्ष मिर्जा जावेद अली, सोशल मीडिया चेयरमैन श्री राहुल शर्मा, बुराड़ी आरडब्लूए फेडरेशन के अध्यक्ष मंगेश त्यागी, निगम प्रत्याशी सुधीर पारचा मौजूद थे।

गोपाल राय अपनी नाकामियों से बचने के लिए विंटर एक्शन प्लान...

नई दिल्ली, 9 सितम्बर, 2024- दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री देवेन्द्र यादव ने कहा कि सर्दियों में प्रदूषण को नियंत्रित न कर पाने का डर दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय को सताने लगा है इसलिए अगस्त माह के अंतिम दिनों में प्रदूषण नियंत्रण के 14 सूत्री कार्यक्रम की घोषणा करने के बाद उसमें संशोधन करके उसे 21 दिन का विंटर एक्शन प्लान बनाकर घोषणा करना दिल्ली वालों को गुमराह करना है। उन्होंने कहा कि यह चिंताजनक है कि सभी संसाधन, सत्ता, अधिकारी और कर्मचारी होने के बावजूद गोपाल राय प्रदूषण को नियंत्रित करने में आश्वस्त अथवा सुनिश्चित नहीं है।

फरीदाबाद विधानसभा चुनाव के लिए सोमवार को पांचवें दिन 04 उम्मीदवारों ने दाखिल...

फरीदाबाद, 09 सितम्बर। जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग की हिदायतों के अनुसार 86- एनआईटी फरीदाबाद विधान सभा के नामांकन के लिए निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर राजकुमार ने रिटर्निंग अधिकारी एवं अतिरिक्त उपायुक्त डॉ आनंद शर्मा के समक्ष, 90- तिगांव विधानसभा के नामांकन के लिए भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी के तौर पर राजेश नागर ने जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं रिटर्निंग अधिकारी सतबीर मान के समक्ष और 89-फरीदाबाद विधान सभा के नामांकन के लिए भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी के तौर पर विपुल गोयल ने रिटर्निंग अधिकारी एवं उपमंडल अधिकारी शिखा अंतिल के समक्ष, 87 - बड़खल विधानसभा से बुलंद भारत पार्टी से प्रेम चंद गौड़ ने रिटर्निंग अधिकारी एवं उपमंडल अधिकारी अमित मान के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किया है।

मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए चलाया जागरूकता अभियान : डॉ आनंद...

फरीदाबाद, 09 सितम्बर। भारत निर्वाचन आयोग की हिदायतों के अनुसार विधानसभा आम  2024 को देखते हुए मतदाताओं को जागरूक करने की प्रक्रिया जिले में शुरू हो गई है। इसके तहत जिले में स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत आंगनबाड़ी वर्करों द्वारा विभिन्न गतिविधियां की जा रही हैं। स्वीप के नोडल अधिकारी अतिरिक्त उपायुक्त डॉ आनंद शर्मा ने बताया कि स्वीप एक्टिविटी के तहत आज तिगांव, अगवानपुर, तिलपत और पल्ला आंगनवाड़ी वर्करों के माध्यम से चुनाव जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें आंगनवाड़ी वर्करों के द्वारा द्वारा आज घर -घर कार मतदाताओं में मतदान के प्रति जागरूकता एवं जानकारी के लिए स्लोगन लिखकर लोगों को मतदान के दिन 05 अक्टूबर को अधिक से अधिक मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया। आंगनबाड़ी वर्करों ने घर-घर जाकर महिलाओं से मिलकर उन्हें मतदान के महत्व के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एक-एक वोट की क्या कीमत होती है और यह कैसे उनके जीवन में सकारात्मक बदलाव ला सकता है। इसके साथ ही, मतदान प्रक्रिया से संबंधित जानकारी, जैसे मतदान केंद्रों पर किस प्रकार मतदान करना है, वोटर आईडी कार्ड की आवश्यकता, और चुनाव के दिन की तैयारियों पर भी चर्चा की गई। सभी मतदाताओं से अपने मताधिकार का प्रयोग करने हेतु अपील की गई।

मनोहर लाल व कृष्णपाल गुर्जर की मौजूदगी में विपुल गोयल व...

फरीदाबाद, 9 सितंबर:  पूर्व मुख्यमंत्री व केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल व केंद्रीय राज्य मंत्री व सांसद कृष्णपाल गुर्जर की मौजूदगी में आज फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी विपुल गोयल व तिगांव विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी राजेश नागर ने चुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया। इससे पूर्व सेक्टर-16 में विशाल सभा का आयोजन भी किया गया। इस अवसर पर विधायक नरेंद्र गुप्ता, भाजपा जिलाध्यक्ष राजकुमार वोहरा, पूर्व जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा समेहत भजापा के अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे। इस मौके पर पूर्व मंत्री मनोहर लाल ने दोनों उम्मीदवारों को जीत का आशीर्वाद देते हुए कहा कि हरियाणा में एक बार फिर से भाजपा की सरकार बनना तय है। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि भाजपा में कार्यकर्ता और नेता पार्टी के सिद्धांतों के अनुसार काम करते हैं, जहां व्यक्तिगत स्वार्थ से परे जाकर संगठन को मजबूत किया जाता है। उन्होंने ओल्ड फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र में पूर्व विधायक नरेंद्र गुप्ता द्वारा विपुल गोयल को समर्थन देने को एक अनुकरणीय उदाहरण बताया।

दिल्ली कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष श्री देवेन्द्र यादव श्री धार्मिक लीला कमेटी...

नई दिल्ली, 8 सितम्बर, 2024- दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री देवेन्द्र यादव आज श्री धार्मिक लीला कमेटी के भूमि पूजन समारोह में शामिल हुए और वहां भगवान श्रीराम का आर्शीवाद लिया। श्री धार्मिक लीला कमेटी द्वारा रामलीला का आयोजन माधवदास पार्क, लाल किला मैदान, पुरानी लाजपत राय मार्केट के सामने किया जाता है, वहां भूमि पूजन विधि विधान से सम्पन्न हुआ।

Lupin Human Welfare Foundation & SKUAST-Jammu organised “Training Programme on Back...

Under the guidance of Dr. B.N.Tripathi, Vice Chancellor, SKUAST-Jammu “Training Programme on Back Yard Nuitri Garden”  was organised at village Anandpur district Samba under  the project entitled “Exploring Economic Opportunities for Farmers of Kandi Villages through Application of proven Scientific Technologies” funded by Indian Council of Agricultural Research (ICAR), New Delhi. The training programme was smoothly executed under the supervision of Dr. Amrish Vaid, Director Extension at SKUAST-Jammu.  More than 100 women and childrens actively participated in the programme.

ABI, SKUAST-Jammu organized a ‘Sensitization programme on Agri-entrepreneurship Development’ at KVK...

Agri-Busines Incubation Centre, SKUAST-J in collaboration with KrishiVigyan Kendra (KVK) Samba organized a “Sensitization program on agri-entrepreneurship development” under the patronage of Prof. B.N. Tripathi, Hon’ble Vice Chancellor, SKUAST-Jammu at KVK Samba which was attended by a number of progressive farmers, innovative youth & local artisans of nearby areas. The program was organized under the able guidance of Director Research, Prof. S.K. Gupta with support of Director Extension, Prof. AmrishVaid, Associate Director Extension, Prof. Hema Tripathi & Head, KVK Samba, Dr. Sanjay Khajuria. Dr

फरीदाबाद लोकसभा चुनाव के लिए शनिवार को तीसरे दिन 02 उम्मीदवारों ने दाखिल...

फरीदाबाद,: जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग की हिदायतों के अनुसार 85- पृथला विधानसभा के नामांकन के लिए निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर राहुल ने रिटर्निंग अधिकारी एवं हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के संपदा अधिकारी डा. सिद्धार्थ दहिया के समक्ष और 88- बल्लभगढ़ विधानसभा के नामांकन के लिए निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर दीपक यादव ने रिटर्निंग अधिकारी एवं उपमंडल अधिकारी मयंक भारद्वाज के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किया है।

रिटर्निंग अधिकारी डॉ आनंद शर्मा ने नाकों का किया औचक निरीक्षण

फरीदाबाद, : रिटर्निग अधिकारी और अतिरिक्त उपायुक्त डॉ आनंद शर्मा ने आज 86 एनआईटी विधान सभा में एफएसटी और एसएसटी टीमों द्वारा लगे नाकों  का औचक निरिक्षण किया। ताकि क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता की पूर्णता अनुपालना सुनिश्चित की जा सके तथा किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि एवं उम्मीदवारों के चुनावी खर्च पर कड़ी नजर रखी जा सके।

नामांकन प्रक्रिया के दौरान कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए...

फरीदाबाद, : जिलाधीश विक्रम सिंह ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता-2023 की धारा-16(।) और 17(॥)के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए हरियाणा विधानसभा आम चुनाव-2024 के दौरान 16 सितंबर 2024 तक नामांकन प्रक्रिया (नामांकन, स्क्रूटनी, विड्रॉल) का कार्य पूर्ण होने तक कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए कई अधिकारियों को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है।

हरियाणा चुनाव में भाजपा- जजपा, कांग्रेस ने टिकट वितरण में प्रवासियों...

फरीदाबाद। : भाजपा- जजपा, कांग्रेस ने भी प्रवासी, पूर्वांचली, उत्तरांचली को पहली लिस्ट जारी किया है जिसमे प्रवासियों को टिकट से वंचित कर दिया है। शहर के भिन्न भिन्न सामाजिक संगठनों से जुड़े आंदोलनकारी, अनशनकारी, सामाजिक कार्यकर्ता मोहन तिवारी ने आरोप लगाया है की हरियाणा विधानसभा चुनाव में भाजपा- जजपा, कांग्रेस ने भी प्रवासी, पूर्वांचली, उत्तरांचली को अभी तक टिकट नहीं दिया है। सामाजसेवी मोहन तिवारी ने आरोप लगाया है की हरियाणा में प्रवासियों को बीजेपी जेजेपी और कांग्रेस पार्टियां अपना वोट बैंक समझती है। आगे उन्होंने आरोप लगाया है की प्रवासियों को वह सिर्फ राजनीतिक चुनाव में उनसे दरी बिछवाने का काम करती है।

DIG JSK Range visit remote area of Akhnoor/Chowki choura, review Assembly...

On 02-09-2024, The Dy. Inspector General of Police (DIG) of Jammu-Samba-Kathua Range (JSK) Range, Sh. Shiv Kumar Sharma-IPS visited remote area of...

SKUAST-Jammu organizes two days Training cum Awareness camp at Barakh, Dehote,...

The team of scientist of Faculty of Veterinary Sciences and Animal Husbandry, SKUAST-Jammu, under the benefaction of Prof. B. N. Tripathi, Vice-Chancellor, SKUAST-Jammu and  under the supervision of Dr S. K. Gupta, Director Research, SKUAST-Jammu, the division of Veterinary Pharmacology and Toxicology, R. S. Pura, Jammu organized ‘Training cum Awareness camp w. e. f  2nd to 3rd August 2024 for Barakh, Dehote and Kotla villages of Reasi district. Day one of the camps was organized at Barakh, followed by Dehote and Kotla on day two (Tuesday). The camp was held under the DBT, Government of India project entitled “Socio-Economic Upliftment of Poor Farmers through Animal Husbandry using Scientific Interventions in Jammu Province” under the purview of SKUAST-Jammu.

मतदान से संबंधित लंबित कार्यों को समयानुसार पूरा करें अधिकारी :...

फरीदाबाद, 03 सितम्बर। हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पंकज अग्रवाल ने विधानसभा चुनाव की तैयारियों के लिए भारत निर्वाचन आयोग की हिदायतों के अनुसार चुनाव को फ्री एंड फेयर करवाने के लिए  निर्देश दिए। हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पंकज अग्रवाल ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जिला के सभी उपायुक्तों के साथ विधानसभा चुनाव-2024 की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक की।

कल से शुरू होगी विधानसभा चुनाव-2024 के लिए नामांकन की प्रक्रिया...

पलवल, 03 सितंबर। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठï ने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देशानुसार हरियाणा विधानसभा चुनाव-2024 के लिए उम्मीदवारों द्वारा नामांकन की प्रक्रिया 5 सितंबर से शुरू की जाएगी, जो कि 12 सिंतबर तक चलेगी। जिला की तीनों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों हथीन(82), होडल(83) व पलवल(84) में उम्मीदवारों के नामांकन अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों के लघु सचिवालय स्थित एसडीएम कोर्ट रूम में लिए जाएंगे।

अवैध खनन करने वालों के खिलाफ होगी सख्त कार्यवाई : उपायुक्त...

पलवल, 03 सितंबर। जिला में अवैध खनन किसी भी सूरत में नहीं होने दिया जाए। जिला प्रशासन के अधिकारी लगातार औचक निरीक्षण करते रहें। यह निर्देश जिला उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठï ने मंगलवार को जिला सचिवालय स्थित सभागार में अवैध खनन को रोकने के लिए बनाई गई जिला टास्क फोर्स कमेटी की बैठक में संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए दिए।

नेशनल हाइवे पर गांव बघौला में दोनो सर्विस लेन को तत्काल...

पलवल, 03 सितंबर। राष्टï्रीय राजमार्ग-19 पर गांव बघौला में लोगों के आवागमन की सुविधा को सुगम बनाने के उद्देश्य से बनाए जा रहे ओवरब्रिज के निर्माण के चलते वहां के सडक़ मार्ग को पूरी तरह से दुरूस्त किया जाए। राष्टï्रीय राजमार्ग के संबंधित अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि गांव बघौला में पलवल से दिल्ली की ओर जाने वाले तथा दिल्ली से पलवल आने वाले राष्टï्रीय राजमार्ग के दोनों ओर की सडक़ों को तुरंत प्रभाव से पूर्ण तरह गड्डïा मुक्त हो, ताकि वहां से गुजरने वाले वाहनों का जाम न लगे। उन्होंने अधिकारियों को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि यह अधिकारी गांव बघौला में राष्टï्रीय राजमार्ग की रिपेयरिंग करने के उपरांत उसकी रिपोर्ट तुरंत प्रभाव से उनके कार्यालय में भी जमा करें।

VC SKUAST-J flags-off Veterinary Student’s Educational Tour to Kashmir and Ladakh

In a significant initiative to provide students with exposure to the unique geographical and cultural landscape of the Kashmir and Ladakh regions, the Hon’ble Vice-Chancellor of SKUAST-Jammu, Prof. B.N. Tripathi, along with Prof. Rajesh Katoch, Dean Faculty of Veterinary Sciences, officially flagged off a 10-day educational tour for 65 veterinary students today.

विधानसभा आम चुनाव के तहत राजनीतिक दलों की मौजूदगी में करवाई...

पलवल, 02 सितंबर। हरियाणा विधानसभा चुनाव-2024 में पलवल जिला के तीनों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों- हथीन(82), होडल(83) व पलवल(84) में प्रयुक्त होने वाली इलैक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन(ईवीएम) की प्रथम रेंडमाइजेशन प्रक्रिया सोमवार को जिला सचिवालय स्थित सभागार में जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठï की अध्यक्षता में पूर्ण की गई।