This Week Trends
फरीदाबाद, 22 नवंबर। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी विक्रम सिंह ने बताया कि जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव के लिए आज मतदान शांतिपूर्वक सम्पन्न हुए। लोगों ने लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। युवा से लेकर उम्रदराज लोगों ने पूरी शिद्दत के साथ लोकतंत्र के महापर्व में अपना योगदान दिया। महिलाओं का उत्साह देखने लायक था। आमजन अब अपने मताधिकार के लिए जागरूक हो गया है।
फरीदाबाद, 10 नवम्बर। उपायुक्त जितेंद यादव ने कहा कि बेहतर स्वास्थ्य व पर्यावरण की सुरक्षा के लिए प्रशासन द्वारा हर बुधवार को कार फ्री डे मनाया जा रहा है। इसी कड़ी आज बुधवार को लघु सचिवालय की छटी मंजिल के कार्यालयों का निरीक्षण करके अधिकारियों और कर्मचारियों को अपने-अपने कार्यालय को साफ सुथरा रखने के निर्देश भी दिए।
London, Feb 26 (Sputnik) The UK Supreme Court ruled on Friday that Shamima Begum, who traveled to Syria in 2015 to marry a member of the Islamic State terrorist organization (IS, banned in Russia) and was later stripped of her UK citizenship cannot return to her country of birth to fight her citizenship case.
Hot Stuff Coming
Infosys to invest additional sum of $0.45 mn in TidalScale Inc
Infosys has agreed with TidalScale Inc, leading software-defined-server technology startup, to invest an additional sum of US$ 0.45 million taking the cumulative investment to US$ 3.45 million as of date.
खेल महाकुंभ के लिए डीसी ने की शहर के गणमान्य नागरिकों के साथ एफआईए...
फरीदाबाद, 20 दिसंबर। उपायुक्त जितेन्द्र यादव ने कहा कि फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र में आगामी 14 से 16 जनवरी 2022 को पुरुषों और महिलाओं के खेल महाकुंभ का आयोजन फरीदाबाद में किया जाएगा। खेल महाकुंभ में ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों को विशेष महत्व दिया जाएगा। प्रत्येक प्रतिभागी खिलाड़ी को इनाम दिया जाएगा और विजेता टीमों के लिए इनाम अलग से दिया जाएगा।
पदमश्री पुरस्कार विजेता मोहनलाल टेराकोट कला को दे रहे हैं बढावा
सूरजकुंड (फरीदाबाद), 24 मार्च। राजस्थान के राजसमंद के पदमश्री एवं राष्टï्रीय पुरस्कार विजेता मोहनलाल टेराकोटा कला को निरंतर आगे बढ़ा रहे हैं। 35वें सूरजकुंड अंतरराष्टï्रीय शिल्प मेला में टेराकोटा के स्टॉल पर पर्यटक इस कला को निहारते देखे जा सकते हैं। इनके पुत्र राजेंद्र मोहन को भी इस कला को बढ़ावा देने के लिए राष्टï्रीय अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है।
Russia registers 28,214 COVID-19 cases in past 24 hours – Response Center
Moscow, Dec 17 (Sputnik) Russia has registered 28,214 COVID-19 cases in the past 24 hours, up from 26,509 the day before, bringing the total to 2,762,668, the federal response center said on Thursday.
"Over the past day, 28,214 coronavirus cases were confirmed in 85 regions, including 5,239 cases (18.6 percent) without clinical symptoms," the center said, adding that the cumulative case count has now reached 2,762,668, with the rate of increase at 1 percent.
LATEST ARTICLES
बुराड़ी और चॉदनी चौक विधानसभा से आम आदमी पार्टी और भाजपा...
नई दिल्ली, 9 सितम्बर, 2024- दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री देवेन्द्र यादव ने आज प्रदेश कार्यालय राजीव भवन में आम आदमी पार्टी और भाजपा छोड़कर आए बुराड़ी और चॉदनी चौक विधानसभा के सैंकड़ो कार्यकर्ता को पार्टी का पटका पहनाकर उन्हें कांग्रेस में शामिल कर लिया। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष श्री देवेन्द्र यादव के साथ कम्युनिकेशन विभाग के चेयरमैन एवं पूर्व विधायक श्री अनिल भारद्वाज, करावल नगर जिला अध्यक्ष श्री आदेश भारद्वाज, जिला अध्यक्ष मिर्जा जावेद अली, सोशल मीडिया चेयरमैन श्री राहुल शर्मा, बुराड़ी आरडब्लूए फेडरेशन के अध्यक्ष मंगेश त्यागी, निगम प्रत्याशी सुधीर पारचा मौजूद थे।
गोपाल राय अपनी नाकामियों से बचने के लिए विंटर एक्शन प्लान...
नई दिल्ली, 9 सितम्बर, 2024- दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री देवेन्द्र यादव ने कहा कि सर्दियों में प्रदूषण को नियंत्रित न कर पाने का डर दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय को सताने लगा है इसलिए अगस्त माह के अंतिम दिनों में प्रदूषण नियंत्रण के 14 सूत्री कार्यक्रम की घोषणा करने के बाद उसमें संशोधन करके उसे 21 दिन का विंटर एक्शन प्लान बनाकर घोषणा करना दिल्ली वालों को गुमराह करना है। उन्होंने कहा कि यह चिंताजनक है कि सभी संसाधन, सत्ता, अधिकारी और कर्मचारी होने के बावजूद गोपाल राय प्रदूषण को नियंत्रित करने में आश्वस्त अथवा सुनिश्चित नहीं है।
फरीदाबाद विधानसभा चुनाव के लिए सोमवार को पांचवें दिन 04 उम्मीदवारों ने दाखिल...
फरीदाबाद, 09 सितम्बर। जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग की हिदायतों के अनुसार 86- एनआईटी फरीदाबाद विधान सभा के नामांकन के लिए निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर राजकुमार ने रिटर्निंग अधिकारी एवं अतिरिक्त उपायुक्त डॉ आनंद शर्मा के समक्ष, 90- तिगांव विधानसभा के नामांकन के लिए भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी के तौर पर राजेश नागर ने जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं रिटर्निंग अधिकारी सतबीर मान के समक्ष और 89-फरीदाबाद विधान सभा के नामांकन के लिए भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी के तौर पर विपुल गोयल ने रिटर्निंग अधिकारी एवं उपमंडल अधिकारी शिखा अंतिल के समक्ष, 87 - बड़खल विधानसभा से बुलंद भारत पार्टी से प्रेम चंद गौड़ ने रिटर्निंग अधिकारी एवं उपमंडल अधिकारी अमित मान के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किया है।
मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए चलाया जागरूकता अभियान : डॉ आनंद...
फरीदाबाद, 09 सितम्बर। भारत निर्वाचन आयोग की हिदायतों के अनुसार विधानसभा आम 2024 को देखते हुए मतदाताओं को जागरूक करने की प्रक्रिया जिले में शुरू हो गई है। इसके तहत जिले में स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत आंगनबाड़ी वर्करों द्वारा विभिन्न गतिविधियां की जा रही हैं। स्वीप के नोडल अधिकारी अतिरिक्त उपायुक्त डॉ आनंद शर्मा ने बताया कि स्वीप एक्टिविटी के तहत आज तिगांव, अगवानपुर, तिलपत और पल्ला आंगनवाड़ी वर्करों के माध्यम से चुनाव जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें आंगनवाड़ी वर्करों के द्वारा द्वारा आज घर -घर कार मतदाताओं में मतदान के प्रति जागरूकता एवं जानकारी के लिए स्लोगन लिखकर लोगों को मतदान के दिन 05 अक्टूबर को अधिक से अधिक मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया। आंगनबाड़ी वर्करों ने घर-घर जाकर महिलाओं से मिलकर उन्हें मतदान के महत्व के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एक-एक वोट की क्या कीमत होती है और यह कैसे उनके जीवन में सकारात्मक बदलाव ला सकता है। इसके साथ ही, मतदान प्रक्रिया से संबंधित जानकारी, जैसे मतदान केंद्रों पर किस प्रकार मतदान करना है, वोटर आईडी कार्ड की आवश्यकता, और चुनाव के दिन की तैयारियों पर भी चर्चा की गई। सभी मतदाताओं से अपने मताधिकार का प्रयोग करने हेतु अपील की गई।
मनोहर लाल व कृष्णपाल गुर्जर की मौजूदगी में विपुल गोयल व...
फरीदाबाद, 9 सितंबर: पूर्व मुख्यमंत्री व केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल व केंद्रीय राज्य मंत्री व सांसद कृष्णपाल गुर्जर की मौजूदगी में आज फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी विपुल गोयल व तिगांव विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी राजेश नागर ने चुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया। इससे पूर्व सेक्टर-16 में विशाल सभा का आयोजन भी किया गया। इस अवसर पर विधायक नरेंद्र गुप्ता, भाजपा जिलाध्यक्ष राजकुमार वोहरा, पूर्व जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा समेहत भजापा के अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे। इस मौके पर पूर्व मंत्री मनोहर लाल ने दोनों उम्मीदवारों को जीत का आशीर्वाद देते हुए कहा कि हरियाणा में एक बार फिर से भाजपा की सरकार बनना तय है। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि भाजपा में कार्यकर्ता और नेता पार्टी के सिद्धांतों के अनुसार काम करते हैं, जहां व्यक्तिगत स्वार्थ से परे जाकर संगठन को मजबूत किया जाता है। उन्होंने ओल्ड फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र में पूर्व विधायक नरेंद्र गुप्ता द्वारा विपुल गोयल को समर्थन देने को एक अनुकरणीय उदाहरण बताया।
दिल्ली कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष श्री देवेन्द्र यादव श्री धार्मिक लीला कमेटी...
नई दिल्ली, 8 सितम्बर, 2024- दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री देवेन्द्र यादव आज श्री धार्मिक लीला कमेटी के भूमि पूजन समारोह में शामिल हुए और वहां भगवान श्रीराम का आर्शीवाद लिया। श्री धार्मिक लीला कमेटी द्वारा रामलीला का आयोजन माधवदास पार्क, लाल किला मैदान, पुरानी लाजपत राय मार्केट के सामने किया जाता है, वहां भूमि पूजन विधि विधान से सम्पन्न हुआ।
Lupin Human Welfare Foundation & SKUAST-Jammu organised “Training Programme on Back...
Under the guidance of Dr. B.N.Tripathi, Vice Chancellor, SKUAST-Jammu “Training Programme on Back Yard Nuitri Garden” was organised at village Anandpur district Samba under the project entitled “Exploring Economic Opportunities for Farmers of Kandi Villages through Application of proven Scientific Technologies” funded by Indian Council of Agricultural Research (ICAR), New Delhi. The training programme was smoothly executed under the supervision of Dr. Amrish Vaid, Director Extension at SKUAST-Jammu. More than 100 women and childrens actively participated in the programme.
ABI, SKUAST-Jammu organized a ‘Sensitization programme on Agri-entrepreneurship Development’ at KVK...
Agri-Busines Incubation Centre, SKUAST-J in collaboration with KrishiVigyan Kendra (KVK) Samba organized a “Sensitization program on agri-entrepreneurship development” under the patronage of Prof. B.N. Tripathi, Hon’ble Vice Chancellor, SKUAST-Jammu at KVK Samba which was attended by a number of progressive farmers, innovative youth & local artisans of nearby areas. The program was organized under the able guidance of Director Research, Prof. S.K. Gupta with support of Director Extension, Prof. AmrishVaid, Associate Director Extension, Prof. Hema Tripathi & Head, KVK Samba, Dr. Sanjay Khajuria. Dr
फरीदाबाद लोकसभा चुनाव के लिए शनिवार को तीसरे दिन 02 उम्मीदवारों ने दाखिल...
फरीदाबाद,: जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग की हिदायतों के अनुसार 85- पृथला विधानसभा के नामांकन के लिए निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर राहुल ने रिटर्निंग अधिकारी एवं हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के संपदा अधिकारी डा. सिद्धार्थ दहिया के समक्ष और 88- बल्लभगढ़ विधानसभा के नामांकन के लिए निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर दीपक यादव ने रिटर्निंग अधिकारी एवं उपमंडल अधिकारी मयंक भारद्वाज के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किया है।
रिटर्निंग अधिकारी डॉ आनंद शर्मा ने नाकों का किया औचक निरीक्षण
फरीदाबाद, : रिटर्निग अधिकारी और अतिरिक्त उपायुक्त डॉ आनंद शर्मा ने आज 86 एनआईटी विधान सभा में एफएसटी और एसएसटी टीमों द्वारा लगे नाकों का औचक निरिक्षण किया। ताकि क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता की पूर्णता अनुपालना सुनिश्चित की जा सके तथा किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि एवं उम्मीदवारों के चुनावी खर्च पर कड़ी नजर रखी जा सके।