कल से शुरू होगी विधानसभा चुनाव-2024 के लिए नामांकन की प्रक्रिया : जिला निर्वाचन अधिकारी


पलवल, 03 सितंबर। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठï ने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देशानुसार हरियाणा विधानसभा चुनाव-2024 के लिए उम्मीदवारों द्वारा नामांकन की प्रक्रिया 5 सितंबर से शुरू की जाएगी, जो कि 12 सिंतबर तक चलेगी। जिला की तीनों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों हथीन(82), होडल(83) व पलवल(84) में उम्मीदवारों के नामांकन अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों के लघु सचिवालय स्थित एसडीएम कोर्ट रूम में लिए जाएंगे।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि हथीन विधानसभा के लिए हथीन में स्थित लघु सचिवालय के भूतल पर एसडीएम कोर्ट रूम में उम्मीदवार नामांकन कर सकते हैं। इसी तरह होडल विधानसभा के लिए होडल स्थित लघु सचिवालय के भूतल पर एसडीएम कोर्ट रूम और पलवल विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए पलवल स्थित लघु सचिवालय के भूतल पर एसडीएम कोर्ट रूम में उम्मीदवार अपना नामांकन करवा सकते हैं।
उन्होंने बताया कि विधानसभा चुनाव-2024 में नामाकंन के लिए 5 सितंबर से 12 सितंबर तक सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक राजपत्रित अवकाश को छोडकऱ समय निर्धारित किया गया है। वहीं 13 सितंबर को नामांकन पत्रों की जांच पड़ताल व छंटनी की जाएगी जबकि 16 सितंबर को उम्मीदवार अपना नामांकन वापिस ले सकेंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठï ने हरियाणा विधानसभा चुनाव-2024 के लिए नामांकन करने वाले इच्छुक उम्मीदवारों से भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी की गई हिदायतों का पूर्णत: पालन करने का आह्वान किया।
जिला में बनाए गए 717 मतदान केंद्र  
जिला निर्वाचन अधिकारी डा. हरीश कुमार वशिष्ठï ने बताया कि विधानसभा चुनाव-2024 के लिए जिला की तीनों विधानसभाओं हथीन (82), होडल (83) व पलवल (84) से कुल 7 लाख 1 हजार 35 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे। इस बार जिला की तीनों विधानसभा क्षेत्रों में कुल 717 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इनमें हथीन में 251, होडल में 200 और पलवल में 266 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here