पलवल, 14 सितंबर। केंद्र व प्रदेश सरकार की ओर से क्रियान्वित की जा रहीं विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र परिवारों को मिलना चाहिए। राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग की सदस्य डा. अंजू बाला ने गुरूवार को पलवल जिला में दौरे के दौरान जिला सचिवालय के सभागार में विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर अधिकारियों को निर्देशित कर रहीं थी। इससे पूर्व उन्होंने गांव बंचारी में दौरा कर ग्रामीणों को संबोधित भी किया। इस दौरान उनके साथ डीआईजी सनमीत कौर, निदेशक एस.के. सिंह, पीएस बी.के. भोला, एडीसी साहिल गुप्ता, एसडीएम रणवीर सिंह, बीडीपीओ नरेश, गांव के सरपंच सीताराम, हरिकिशन प्रधान सहित गांव के गणमान्य लोग मौजूद रहे। इस अवसर पर ग्रामीणों ने उन्हें फूलमालाएं पहनाकर व पगड़ी बांधकर परंपरागत ढंग से भव्य स्वागत किया। इस मौके पर आयोग के सदस्य डा. अंजू बाला ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और उनका समाधान करने का आश्वासन दिया। आयोग की सदस्य डा. अंजू बाला ने कहा कि हरियाणा प्रदेश में बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओं को बढ़ावा दिया जा रहा है। हरियाणा प्रदेश की बेटियों ने खेलों में विश्व स्तर पर देश का नाम रोशन किया है। बेटियां शिक्षित बनकर हर क्षेत्र में अपनी पहचान बना रही हैं।
राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग की सदस्य डा. अंजू बाला ने कहा कि संविधान के आर्टिकल 338 के अनुसार राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग का गठन किया गया है, जिसमें शोषण के खिलाफ अनुसूचित जातियों को सुरक्षा प्रदान करने तथा उनके सामाजिक, शैक्षिक, आर्थिक तथा सांस्कृतिक हितों को बढ़ावा देना है। आयोग द्वारा अनुसूचित जाति के लोगों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यदि अनुसूचित जाति के किसी भी व्यक्ति को प्रताडि़त किया जाता है तो वह अपनी समस्या व शिकायत को कमीशन के समक्ष रख सकते है। आयोग की ओर से पीडि़त व्यक्तियों को न्याय दिलाने का कार्य किया जाता है। देश के संविधान में अनुसूचित जाति के लोगों को अधिकार प्रदान किए गए है। लोगों को अपने अधिकारों के प्रति सजग रहना चाहिए।
इसके पश्चात सदस्य डा. अंजू बाला ने जिला सचिवालय में अनुसूचित जाति के विकास से संबंधित कल्याणकारी योजनाओं की प्रगति और उपलब्धियों को लेकर प्रशासनिक, पुलिस व जिला अधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक ली। उन्होंने केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा अनुसूचित जाति वर्ग के लोगो के कल्याणार्थ हेतु क्रियान्वित विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा कर अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श किया। बैठक में विभागीय अधिकारियों ने अपने-अपने विभाग से संबंधित जनकल्याणकारी योजनाओं का विस्तृत ब्यौरा आयोग की सदस्य के समक्ष प्रस्तुत किया। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना, शिक्षा, मनरेगा, उज्जवला, जननी सुरक्षा योजना, अनुसूचित जाति एवं जनजाति प्रताडित केस, मुद्रा योजना सहित अन्य विभागों की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति के लोगों को केंद्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली योजनाओं का लाभ मिलना चाहिए।
बैठक में पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह, सीईओ जिला परिषद जितेंद्र कुमार, सीटीएम द्विजा, जिला शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार बघेल, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक ओमप्रकाश, जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक राजेश आर्य, पशुपालन विभाग के उपनिदेशक डा. चंद्रभान सोनी सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।