पलवल, 18 सितबंर। जिला पलवल में 5 अक्तूबर को होने वाले 15वें हरियाणा विधानसभा आम चुनाव को पूर्ण पारदर्शिता व निष्पक्षता के साथ संपन्न कराने के लिए बुधवार को जिला सचिवालय के द्वितीय तल पर स्थित सभागार में होडल व पलवल विधानसभा के सामान्य पर्यवेक्षक शिवराज सिंह वर्मा व हथीन विधानसभा के सामान्य पर्यवेक्षक एम. एल. चौहान की उपस्थिति में ईवीएम (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) व माइक्रो ऑब्जर्वर की प्रथम रेंडमाइजेशन व पोलिंग पार्टी की द्वितीय रेंडमाइजेशन प्रक्रिया पूरी की गई। रेंडमाइजेशन प्रक्रिया के माध्यम से विधानसभा क्षेत्र के लिए आवंटित की गई ईवीएम (बीयू-सीयू-वीवीपैट) के बारे में जानकारी दी गई। रेंडमाइजेशन प्रक्रिया के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी डा. हरीश कुमार वशिष्ठï सहित जिला के अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे।
जिला निर्वाचन अधिकारी डा. हरीश कुमार वशिष्ठï ने कहा कि जिला में होने वाले 15वें हरियाणा विधानसभा आम चुनाव की पारदर्शिता एवं निष्पक्षता बनाए रखने के लिए रेंडमाइजेशन अति महत्वपूर्ण प्रक्रिया है। यह प्रक्रिया पूरी तरह से कम्प्यूटरीकृत होती है। उन्होंने सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से अपील की कि वे भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी की गई सभी हिदायतों की सख्ती से पालना करें। जिला में आदर्श आचार संहिता की पालना सुनिश्चित करते हुए आपसी भाईचारा बनाए रखें और शांतिपूर्ण तरीके से आम चुनाव पूर्ण करने में जिला प्रशासन का पूर्ण सहयोग करें।
उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठï ने रेंडमाइजेशन प्रक्रिया के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि चुनाव के समय भारत निर्वाचन आयोग की नियमावली के अनुसार पोलिंग स्टाफ के रूप में विभिन्न विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों की ड्यूटी निर्धारित की जाती है। उन्होंने बताया कि जिला की तीनों विधानसभा क्षेत्रों नामत: 82-हथीन, 83-होडल (अ.जा.) व 84-पलवल में शनिवार 5 अक्तूबर को विधानसभा आम चुनाव के मद्देनजर 717 बूथ बनाए गए हैं। सभी बूथों पर निष्पक्ष व शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव सम्पन्न कराने के लिए रैंडमाइजेशन प्रक्रिया के तहत पोलिंग पार्टियों की ड्यूटी लगाई गई है तथा कुछ पोलिंग पार्टियों को रिजर्व भी रखा गया है। प्रत्येक पार्टी में चार सदस्य होंगे। उन्होंने बताया कि ड्यूटियां लगाते समय इस बात का विशेष ध्यान रखा गया है कि चुनाव के दौरान पोलिंग स्टाफ के कर्मचारी की उसके गृह ब्लॉक में ड्यूटी न लगाकर अन्य ब्लॉक में ड्यूटी लगाई जाए। रैंडमाइजेशन प्रक्रिया के तहत पोलिंग स्टाफ को आज विधानसभा अलॉट की गई है। उन्होंने बताया कि पोलिंग स्टाफ को 25 व 26 सितंबर को विधानसभा वाइज चुनाव प्रक्रिया से संबंधित प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके उपरांत उन्हें रैंडमाइजेशन प्रक्रिया के तीसरे चरण में पोलिंग बूथ अलॉट किए जाएंगे।
यह रहे मौजूद :
बैठक में हथीन के रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम संदीप अग्रवाल, होडल के रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम रणवीर सिंह, पलवल की रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम ज्योति, सीटीएम अप्रतिम सिंह, नायब तहसीलदार चुनाव कुलदीप, डीआईओ डी.पी. कुलश्रेष्ठï सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
Leave a Reply