नई दिल्ली, 19 सितम्बर, 2024 – दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री देवेन्द्र यादव ने आज करोल बाग के काका नगर में ईमारत ढ़हने के कारण हुए दर्दनाक हादसे की घटनास्थल पर पहुॅचा निरीक्षण किया और कहा कि यह चिंताजनक है कि प्रशासन को लगातार जर्जर मकानों को दोबारा बनाने के आवेदन करने के बावजूद निगम में व्याप्त भ्रष्टाचार के कारण इजाजत नही मिली जिसका परिणाम अम्बेडकर गली में ईमारत ढहने से 5 लोगों की मौत हो गई और 13 लोग घायल हो गए, जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की है।
श्री देवेन्द्र यादव ने कहा कि घायलों और मरने वालों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि दिल्ली में असंवेदनशील सरकार की नाकामियों के कारण दिल्ली में अलग-अलग कारणों से लगातार लोग मर रहे है। उन्होंने कहा कि घायलों और मरने वालों को उचित मुआवजा दिया जाए, मरने वालों में प्रवासी मजदूर भी शामिल है। उन्होंने कहा कि जल भराव, करंट, नालों में डूबने और ईमारतों में दबने के कारण मरने वालां को अभी तक सरकार ने कोई मुआवजा नहीं दिया है।
श्री देवेन्द्र यादव ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि ईमारत ढहने के बाद अभी तक मलबा उठाने की प्रशासन ने कोई कार्यवाही नही की है जबकि पड़ोसियों को कहना है कि मलबे में कुछ लोग दबे हुए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार जल्द मलबा उठाने का उचित प्रबंध करें। उन्होंने कहा कि ईमारत ढहने से नजदीकी घरों में भी दरारे पड़ी है, हमारा कहना है कि पड़ौसी घरों के लिए भी प्रशासन उचित इंतजाम करे और भविष्य में और ऐसे दुखद हादसे न हो इसलिए सरकार को जर्जर ईमारतों का असेसमेंट करना चाहिए।
श्री देवेन्द्र यादव ने कहा कि दिल्ली की जनता ने जिन लोगों को चुनकर सत्ता सौंपी है वो नकारा साबित हो गए है। आम आदमी पार्टी की सरकार चौतरफा नाकाम साबित हुई है। उन्होंने मांग की कि ऐसी घटनाएं न हो इसके लिए प्रशासन को जल्द से जल्द समाधान करे और इसकी जांच की जानी चाहिए।
Leave a Reply