नागरिक अस्पताल पलवल में आज लगेगा बधिरता शिविर

पलवल, 14 सितंबर। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तत्वावधान में जिला नागरिक अस्पताल पलवल में उपायुक्त नेहा सिंह के कुशल मार्गदर्शन तथा सिविल सर्जन डा. नरेश कुमार गर्ग व नोडल अधिकारी डा. रामेश्वरी के नेतृत्व में शुक्रवार 15 सितंबर 2023 को बधिरता शिविर आयोजित किया जाएगा। इस शिविर में ई.एन.टी. सर्जन डा. दीप किशोर व डा. शिल्पी अरोड़ा द्वारा बच्चों के कान से संबंधित बीमारियों की जांच व चिकित्सा सुनिश्चित की जाएगी। शिविर में आंगनवाड़ी व सरकारी स्कूलों के 18 वर्ष तक के बच्चों के कान में सूजन, कान का बहना, कम सुनाई देना, बहरापन, जन्मजात बहरापन का ईलाज किया जाएगा। शिविर में जांच किए गए चिन्हित बच्चों की आवश्यकतानुसार सर्जरी भी की जाएगी।
उप सिविल सर्जन डा. रामेश्वरी ने बताया कि ढाई वर्ष तक के मूक बधिर बच्चों का नि:शुल्क कोक्लियर इम्प्लांटेशन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 18 से 24 सितंबर तक बधिरता सप्ताह मनाया जाएगा। एनपीपीसीडी के नोडल अधिकारी डा. नवीन गर्ग ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिला नागरिक अस्पताल अस्पताल, पीएचसी, सीएचसी में स्क्रीनिंग, माता-पिता, आम जनता और स्कूलों में शिक्षकों के लिए जागरूकता के लिए शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इसके साथ ही अस्पताल में यह शिविर और ओपीडी के दौरान जांच किए गए मरीजों के लिए कान से संबंधित बीमारियों की जांच व चिकित्सा की जाएगी। आंगनवाड़ी व सरकारी स्कूलों में पढऩे वाले जन्म से लेकर 18 वर्ष तक के बच्चों के लिए जिला प्रारंभिक हस्तक्षेप केंद्र में यह शिविर आयोजित किया जाएगा।
ईएनटी सर्जन डा. शिल्पी अरोड़ा ने बताया कि वल्र्ड डीफ डे-2023 का थीम है सभी के लिए कान और श्रवण की देखभाल। डा. दीप किशोर ने बताया कि श्रवण हानि, दुनिया भर में कान और श्रवण की देखभाल को बढ़ावा देने तथा सुनवाई हानि व संबंधित मुद्दों को दूर करने हेतु कार्यवाही आह्वïान करने के लिए विश्व श्रवण दिवस प्रतिवर्ष 3 मार्च तथा अंतरराष्ट्रीय बधिरता दिवस 17 सितंबर को मनाया जाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here