फरीदाबादः- बच्चियों के साथ यौन उत्पीड़न के मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस आयुक्त श्री ओ पी सिंह ने अहम निर्देश देते हुए आरोपियों को कड़ी-से-कड़ी सजा दिलाने के लिए सभी पुलिसकर्मियों निर्देश जारी किए गए हैं। निर्देश का अनुपालन करते हुए महिला थाना एनआईटी ने ऐसे ही एक गंभीर मामले, जिसमें एक किरायेदार ने अपने मकान मालिक की 5 वर्षीय बच्ची के साथ गंभीर छेड़छाड़ की थी, को गिरफ्तार किया है।
आरोपी शिवम अपने मकान मालिक की स्कूटी को पार्क करने के बहाने स्कूटी पर बैठी 5 वर्षीय बच्ची को गोदाम ले गया और बच्ची के साथ छेड़छाड़ की। बच्ची की हालत देखकर उसकी माँ ने जब पूछा तो सारी बात सामने आयी। बच्ची की माँ तुरंत महिला थाना आकर घटना की सूचना दी जिस पर तुरंत आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई।
महिला थाना एनआईटी ने सक्रियता दिखाते हुए तुरंत आरोपी शिवम को गिरफ्तार किया है। आरोपी शिवम बिहार का रहने वाला है और यहाँ रहकर वह मजदूरी का काम करता है। आरोपी की उम्र 18 वर्ष है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी शिवम को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया है।