विद्यार्थियों ने किया कुरूक्षेत्र का शैक्षणिक भ्रमण


पलवल, 14 सितंबर। शिक्षा विभाग हरियाणा पंचकुला के मार्गदर्शन में राज्य के सभी जिलों के कक्षा सातवीं, आठवीं एवं नवी की छात्राओं के लिए धर्मनगरी कुरूक्षेत्र के तीन दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण का आयोजन किया गया। इस भ्रमण में होनहार छात्राओं को सम्मिलित किया गया। शिक्षा विभाग द्वारा तीन दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण का आयोजन जिला पलवल के लिए किया गया।
जिला शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार बघेल ने गत 11 सितंबर 2023 को प्रात: 8 बजे हरी झंडी दिखाकर सभी छात्रओं को अपनी शुभकामनाओं के साथ कुरूक्षेत्र के शैक्षणिक भ्रमण करने के लिए रवाना किया। इस टूर के दौरान सभी विद्यार्थियों ने 11 से 13 सितंबर तक कुरूक्षेत्र के विभिन्न दर्शनीय स्थलों का अवलोकन किया। इस अवसर पर बीआरसी दयानंद रावत, प्रधानाचार्य राकेश कुमार बघेल, डीएसएस राजेश कुमार, टूर के कोऑर्डिनेटर एवं जिला गणित विशेषज्ञ सुखराम, एफएलएन कोऑर्डिनेटर संदीप व अन्य अध्यापकगण उपस्थित रहे।
शिक्षा विभाग की ओर से कक्षा सातवीं, आठवीं तथा नवमीं की प्रत्येक कक्षा से 100-100 विद्यार्थियों का चयन करके उन्हें धर्म नगरी कुरूक्षेत्र के दर्शनीय स्थलों का अवलोकन करवाया गया। इस भ्रमण के दौरान कुरूक्षेत्र के ज्योतिसर, ब्रह्मï सरोवर, कल्पना चावला प्लेनेटोरियम, राजा हर्षवर्धन का किला, 1857 की क्रांति की धरोहर, कृष्ण संग्रहालय, एनडीआरआई करनाल आदि दर्शनीय स्थलों को शामिल किया गया। छात्राओं को कुरूक्षेत्र के सभी दर्शनीय स्थलों का अवलोकन करवाया गया एवं उनका  शैक्षणिक ज्ञान वर्धन भी किया गया। सभी विद्यार्थियों के रहने एवं खाने-पीने की व्यवस्था जिला शिक्षा अधिकारी कुरूक्षेत्र तथा जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी कुरूक्षेत्र द्वारा की गई। सभी विद्यार्थियों ने टूर के दौरान आनंद की अनुभूति की। बुधवार 13 सितंबर को सभी विद्यार्थी कुरूक्षेत्र के विभिन्न स्थानों का शैक्षणिक भ्रमण करके अपने गंतव्य स्थान के लिए लौटे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here