पलवल, 18 सितंबर। जिला में विधानसभा चुनाव-2024 को शांतिपूर्वक व निष्पक्ष करवाने के दृष्टिïगत जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठï ने जिला पलवल की सीमा के साथ लगते उत्तर प्रदेश के जिलों नामत: अलीगढ, मथुरा और गौतमबुद्ध नगर के डीएम और पुलिस अधिकारियों के साथ वीसी के माध्यम से वर्चुअल बैठक की। इस दौरान डीएम अलीगढ विशाक जी., डीएम गौतमबुद्ध नगर मनीश कुमार वर्मा, डीएम मथुरा शौलेंद्र कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक पलवल चंद्रमोहन, एसपी अलीगढ संजीव कुमार, एसपी मथुरा सैलेश कुमार पांडे, अतिरिक्त उपायुक्त अखिल पिलानी, एसडीएम ज्योति, सीटीएम अप्रतिम सिंह, डीईटीसी शोभिनी माला, नायब तहसीलदार चुनाव कुलदीप मौजूद रहे।
बैठक में जिला उपायुक्त ने जिला में पांच अक्टूबर को होने वाले विधानसभा आम चुनाव-2024 को लेकर यूपी की सीमा के साथ लगते जिला के नाकों पर विशेष ध्यान रखने को लेकर चर्चा की। वहीं सीमाओं के नाकों पर कड़ी निगरानी रखकर जिला में शराब तस्करी, हथियार व नकदी राशि आदि की रोकथाम सुनिश्चित करने को लेकर विचार-विमर्श किया गया। बैठक में एसपी चंद्रमोहन ने कहा कि जिला पलवल की सीमा लगते उत्तर प्रदेश के जिलों नामत: अलीगढ, मथुरा व गौतमबुद्ध नगर के ईनामी अपराधियों के साथ-साथ पीओ व जम्पर की लिस्ट भी सांझा की जाए। इस दौरान उत्तर प्रदेश के अधिकारियों ने जिला पलवल में विधानसभा आम चुनाव को शांति व निष्पक्षता से करवाने को लेकर उनकी तरफ से पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि पलवल जिला के साथ लगती उत्तर प्रदेश की सीमा पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे। वहीं आवाजाही पर भी निगरानी रखी जाएगी।
Leave a Reply