Advertisement

विधानसभा चुनाव-2024-मतदान केंद्रों पर चुनाव को लेकर की गई तैयारियों का सामान्य पर्यवेक्षक शिवराज सिंह वर्मा ने किया निरीक्षण


पलवल, 17 सितंबर। चुनाव आयोग द्वारा विधानसभा आम चुनाव- 2024 के लिए जिला की पलवल और होडल विधानसभा के लिए नियुक्त किए सामान्य पर्यवेक्षक शिवराज सिंह वर्मा ने मंगलवार को होडल विधानसभा क्षेत्र में बनाए गए पोलिंग बूथों पर पहुंचकर आवश्यक व्यवस्थाएं व प्रबंधों की जांच की और संबंधित अधिकारियों व बीएलओज को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान होडल विधानसभा के निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम रणवीर सिंह व तहसीलदार अनिल कुमार भी विशेष रूप से मौजूद रहे।
सामान्य पर्यवेक्षक शिवराज सिंह वर्मा ने होडल विधानसभा के गांव माहौली, जटौली, सहनोली, पेंगलतू और भिडूकी आदि गांवों में बनाए गए मतदान केंद्रों में चुनाव को लेकर की गई तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि 5 अक्तूबर को विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मतदान केंद्रों पर मतदाताओं व पोलिंग पार्टी की सुविधा के लिए आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित किए जाएं। उन्होंने जिला निर्वाचन विभाग के अधिकारियों से भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार पोलिंग बूथों पर बिजली-पानी, खिडक़ी, रैंप व शौचालय सहित अन्य सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार पोलिंग बूथ पर सभी सुविधाएं सुनिश्चित करें। उन्होंने दिव्यांग मतदाताओं के लिए व्हील चेयर की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए।
उन्होंने बीएलओज को भी आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि वे चुनावी ड्यूटी को पूरी ईमानदारी और सतर्कता के साथ करें, ताकि मतदाताओं को किसी प्रकार की परेशानी न आए। इसके अलावा निरीक्षण के दौरान मौजूद सरपंच व पंच सहित गांव के मौजिज लोगों से बातचीत कर मतदान केंद्रों पर की गई सुविधाओं के बारे में जानकारी ली।
-शिक्षक बनकर विद्यार्थियों की ली क्लास
मतदान केंद्रों के निरीक्षण के दौरान स्कूल में पढ़ रहे विद्यार्थियों को देखकर वो उनके बीच गए और उनसे बातचीत की। उन्होंने विद्यार्थियों को नैतिकता का पाठ पढ़ाते हुए जीवन में आगे बढऩे के लिए प्ररित किया। उन्होंने काफी समय तक विद्यार्थियों को पढ़ाए जा रहे विषय को लेकर चर्चा भी की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *