हथीन (पलवल), 14 सितंबर। विधानसभा क्षेत्र हथीन के विधायक प्रवीण डागर ने गुरूवार को गांव मंडकोला में स्थाई रूप से एक दमकल विभाग के अग्रीशमन वाहन को आवंटित करने के कार्य का रिबन काटकर विधिवत उद्घाटन किया।
इस अवसर पर विधायक प्रवीण डागर ने गांव मंडकोला व आस-पास के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मंडकोला लगभग 20-25 गांवों का केंद्र है। यहां पर काफी समय से दमकल वाहन की आवश्यकता थी, जो आज पूरी हो गई है। अब तक आपदा के समय में इस क्षेत्र विशेष को पलवल या हथीन केंद्र पर निर्भर रहना पडता था। इन केंद्रों से अग्रीशमन वाहन को इस क्षेत्र में आने में कई बार समय ज्यादा लग जाता था, जिस कारण से नुकसान अधिक होना स्वाभाविक था। अब हमारी आपदा के समय जरूरत मंडकोला स्थित दमकल वाहन से पूरी हो जाएगी। विधायक प्रवीण डागर ने इस मौके पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल तथा केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर का हार्दिक धन्यवाद व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कुशल नेतृत्व में प्रदेश की सभी विधानसभाओं में सबका साथ-सबका विकास की तर्ज पर विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। विधानसभा क्षेत्र हथीन में मुख्यमंत्री मनोहर लाल तथा केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर के मार्गदर्शन में करोड़ों रुपए के विकास कार्य करवाए गए हैं।
इस अवसर पर उनके मंडोरी गांव के सरपंच करन, टेकी पंडित मंडकोला, नेपाल डागर, बच्चू नंबरदार सहित दमकल विभाग के अधिकारीगण मौजूद रहे।