सूरजकुंड (फरीदाबाद), 6 फरवरी। सूचना, जनसंपर्क, भाषा व संस्कृति विभाग के प्रधान सचिव अनुराग अग्रवाल ने अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड मेले का अपने परिवार के साथ अवलोकन किया। उन्होंने छोटी चौपाल पर पहुंचकर कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग के मंच पर लोक कलाकारों की प्रस्तुतियों को देखा और उनकी सराहना की।
प्रधान सचिव ने कहा कि हरियाणा के कलाकार आज पूरी दुनिया में धूम मचा रहे हैं। अब हरियाणवीं युवा खेलों के साथ-साथ सांस्कृतिक विधा में भी खूब नाम कमा रहे हैं। यहां पगड़ी बांधकर प्रधान सचिव का स्वागत किया गया। इस अवसर पर कला अधिकारी रेणु हुड्डा, डा. दीपिका, सुमन, संदीप यादव आदि उपस्थित रहे। प्रधान सचिव अनुराग अग्रवाल ने अपने परिवार के साथ मेले में खरीददारी भी की और देश-विदेश से आए शिल्पकारों के हुनर की सराहना की।