आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आगामी 24 अप्रैल को पानीपत में राज्य स्तरीय प्रकाश पर्व कार्यक्रम आयोजित होगा

फरीदाबाद, 13 अप्रैल। मुख्यमंत्री मनोहर लाल के अतिरिक्त प्रधान सचिव एवं सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के महानिदेशक डॉ. अमित अग्रवाल ने कहा कि आगामी 24 अप्रैल को गुरु तेग बहादुर जी का 400वां प्रकाश पर्व धूमधाम, हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जाएगा। इसके लिए सभी जिलों में गुरुद्वारों, धार्मिक और सामाजिक संस्थाओं के साथ बैठक करके अधिक से अधिक प्रचार कर लोगों को राज्यस्तरीय प्रकाश पर्व में शामिल करने के लिए आमंत्रित करना है। उन्होंने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत मनाए जा रहे प्रकाश पर्व में सभी सन्तो को शामिल करें। जिलावार पगड़ी जरूर दें व गुरुद्वारों का सहयोग लें।सांसद सँजय भाटिया को प्रकाशो पर्व का प्रदेश स्तरीय नोडल अधिकारी बनाया गया है। फरीदाबाद की जिम्मेवारी पूर्व मंत्री गुरविंदर सिंह को दी गई है। उन्होने कहा कि डीआईपीआरो आधिक से अधिक आर्टिकल लिखें। कॉलेजों और यूनिवर्सिटी के विधार्थीयों को भी इस पर्व में शामिल करें। बैनर अधिक से अधिक लगवाएं। डॉ. अमित अग्रवाल ने कहा कि कश्मीर के ब्राह्मण समाज को भी अधिक से अधिक इस कार्यक्रम से जोडें। लोगों के साथ गर्मी के मौसम के मद्देनज़र कार्य करें। गुरुद्वारों में बैनर जरुर लगवाएं। जिला में अतिरिक्त उपायुक्त को नोडल अधिकारी बनाएं।

विधायकों को बीडीपीओ के ज़रिये निमन्त्रण दें। पूर्व बीडीसी जिला परिषद को भी शामिल करें। लाईटिंग जरुर करवाएं। जिला उपायुक्त विडियो कांफ्रेंस के माध्यम से माला सेवादर और बाडा सेवादर को जरूर बैठकों में शामिल करें।उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के लिए अधिक से अधिक लोगों में प्रचार-प्रसार करवाया जाए। गाँवों से पंचायती राज जनप्रतिनिधि को शामिल करें और शहरों मे पूर्व पार्षदों को भी शामिल किया जाए। शहरों में गुरुद्वारों के प्रधानों को भी शामिल करें। पटवारी, बीडीपीओ के माधयम से गाँवों में प्रचार करवाया जाए। वीडियो कॉन्फ्रेंस में उपायुक्त जितेंद्र यादव, अतिरिक्त उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा, सीटीएम नसीब कुमार, आरटीए जितेंद्र सिंह, डीआईओ मुनीश बाबू गुप्ता और एआईपीआरओ संजय कुमार शामिल रहे। उपायुक्त जितेंद्र यादव ने अधिकारियों को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि गुरु तेग बहादुर जी के 400वें प्रकाश पर्व के लिए जिला में अधिक से अधिक गुरुद्वारों तथा धार्मिक स्थलों पर लाइटिंग की जाए और सभी धार्मिक संस्थानों के प्रतिनिधियों को शामिल किया जाए। इसके लिए सोमवार को एक बैठक आयोजित की जाएगी। जिसमें सभी मंदिरों, गुरुद्वारों के प्रतिनिधियों, पुजारियों और धार्मिक संस्थाओं से जुड़े लोगों को शामिल किया जाएगा। सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के अतिरिक्त निदेशक डॉ. कुलदीप सैनी ने सभी डीपीआरओ को निर्देश दिए कि वे इस कार्यक्रम के जुड़े आर्टिकल अखबारों में प्रकाशित करवाएं। जिलावार नोडल अधिकारी नियुक्त करें व निमंत्रण के लिए कमेटी बनानी सुनिश्चित करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here