गुणवत्ता के लिए दौड़े शहरवासी

फरीदाबाद,17 अक्टूबर।  मानक दिवस के अवसर पर “गुणवत्ता के लिए दौड़” कार्यक्रम रखा गया। इस कार्यक्रम का शुभारम्भ मेजर जनरल (रिटायर्ड)असीम कोहली ने किया। गुणवत्ता के दौड़ की 2 किलोमीटर की यात्रा सेक्टर 15 मार्केट फरीदाबाद से आरंभ होकर  बीआईएस ऑफिस सेक्टर 12 पर समाप्त हुई। कार्यक्रम के दौरान सभी प्रतिभागियों ने टी-शर्ट कैप और बिल्ला पहनकर गुणवत्ता के नारे लगाए। कार्यक्रम में बच्चे से लेकर बूढ़े तक  हर उम्र के लोगों ने  हर्षोल्लास से भाग लिया।

भारतीय मानक ब्यूरो भारत में राष्ट्रीय मानक निर्धारित करने वाली संस्था है। यह उपभोक्ता मामलों, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय के अधीन कार्य करती है। भारतीय मानक ब्यूरो के महानिदेशक प्रमोद तिवारी के निर्देश एवं सलाह पर इस वर्ष विश्व मानक दिवस पूरे भारत में बहुत धूमधाम से मनाया जा रहा है। इसका उद्देश्य भारत वासियों को गुणवत्ता के लिए जागरूक करना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here