जम्मू कश्मीर में पाकिस्तान और चीन बड़ी चुनौती, मगर सेना पूरी तरह तैयार : जनरल जोशी

 
दीपक खजूरिया 
जम्मू, जनवरी 15 : सेना की नॉर्थेर्न कमांड के जीओसी-इन -सी , लेफ्टिनेंट जनरल, वाई के जोशी ने आर्मी डे पर पाकिस्तान और चीन दोनों पर निशाना साधा है | जनरल जोशी ने कहा है के सेना के लिए जम्मू कश्मीर में पाकिस्तान और चीन दोनों ही दखलंदाज़ी कर रहे हैं | जहाँ पाकिस्तान एलओसी पर गोलीबारी और आतंकी घुसपैठ की कोशिश कर रहा है वहीँ चीन एलएसी पर सीमा से छेड़छाड़ कर रहा है | 
जनरल जोशी ने कहा के जम्मू कश्मीर से धारा 370 का हटना एक बड़ा बदलाव था और उसके बाद कश्मीर में हालात सुधर रहे हैं | वहीँ पाकिस्तान लगातार कश्मीर में आतंकवाद को बढ़ावा देने के लिए एलओसी से हथियार और आतंकी घुसपैठ के नए तरीके इस्तमाल कर रहा है |  
जम्मू के उधमपुर में आर्मी डे के उपलक्ष पर बोलते हुए जनरल जोशी ने कहा के पाकिस्तान अपनी हरकरतों से बाज़ नहीं आ रहा है और लगातार एलओसी से घुसपैठ की कोशिशें जारी हैं, वहीँ पाकिस्तान हथियार और अन्य सामान की तस्करी की भी कोशिश कर चूका है | “सेना पर तरह से अलर्ट पर है ” जोशी | 
सेना के उत्तरी कमांड के कमांडर ने यह भी कहा है के जम्मू कश्मीर में हुए सफल डीडीसी चुनाव इस बात का सबूत है के जम्मू कश्मीर में लोकतंत्र मजबूत है | वहीँ राज्य से धारा 370 के हटने की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा के जम्मू कश्मीर यूटी में आज हालात तेज़ी से सुधर रहे हैं | 
चीन के विरुद्ध सेना की मजबूत पकड़ पर जनरल जोशी ने कहा है के लदाख में पिछले वर्ष अगस्त में जो हुआ उसके बाद सेना आज मजबूत स्थिति में है और चीन की पीएलए से नेगोशिएट कर सकती है |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here