जिला स्तरीय किसान क्लब की मासिक बैठक आज : कृषि उपनिदेशक डा. पवन कुमार शर्मा

पलवल, 18 अप्रैल। कृषि उपनिदेशक डा. पवन कुमार शर्मा ने बताया कि कृषि एवं किसान कल्याण विभाग पलवल के तत्वावधान में बुधवार को प्रात: 8 बजे गांव घोडी की ओम वाटिका में किसान क्लब की मासिक बैठक का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में पूर्व एडीसी हितेश कुमार बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे।
उन्होंने बताया कि पिछले कुछ माह से किसानों को विभाग से जोडऩे तथा जिले के किसानों को सशक्त व संगठित करने के क्रम में किसान बैठकों का आयोजन विभाग के सहयोग से किया जा रहा है। किसान क्लब के अध्यक्ष बिजेन्द्र दलाल एंव किसान मोर्चा अध्यक्ष सुन्दर सिंह तथा गांव फुलवाडी के भूतपूर्व सरपंच ने जिले के सभी किसानों से अनुरोध किया है कि वे क्लब के सदस्य बनने के लिए कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचे। इस कार्यक्रम में उनके द्वारा मुख्य अतिथि का विदाई समारोह किया जाएगा। कार्यक्रम में विभाग की मेरा पानी मेरी विरासत, फसल अवशेष प्रबंधन, फसल विविधीकरण, प्राकृतिक कृषि जैसी योजनाओं पर विशेष कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। इसके साथ-साथ कृषि से संबंधित सभी विषयों पर विशेषज्ञों द्वारा किसानों को एक ही मंच पर जागरूक किया जाएगा। पंजीकृत किसान अपने साथ एक पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड की फोटो कॉपी साथ लाएं, जिससे उनके किसान कार्ड बनाने की प्रक्रिया प्रारंभ की जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here