जिला स्तरीय समन्वय समिति एवं जिला स्तरीय सलाहकार समिति की हुई बैठक

पलवल,31मई। अतिरिक्त उपायुक्त डा. आनंद शर्मा की अध्यक्षता में बुधवार को जिला सचिवालय के द्वितीय तल पर स्थित सभागार में जिला स्तरीय समन्वय समिति एवं जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक हुई। बैठक में  एलडीएम ओम प्रकाश अंडले, एजीएम नाबार्ड विनय कुमार त्रिपाठी एवं एजीएम आरबीआई संजीव सिंह सहित अन्य सभी संबंधित बैंकों के शाखा प्रबन्धक मौजूद रहे।
अतिरिक्त उपायुक्त आनंद शर्मा ने बैठक में केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओ को समयबद्ध रूप से क्रियान्वित करनें के निर्देश दिए। अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि पीएम स्वनिधि के सभी लम्बित आवेदनों को अगले 6 दिनों स्वीकृत एवं वितरण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अंत्योंदय परिवार उत्थान योजना के सभी लंबित आवेदनों को भी -पोर्टल पर यथाशीघ्र स्वीकृत एवं वितरण करें।
उन्होंने कहा कि  प्रधान मंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (पीएमजेजेबीवाई) एवं प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा योजना (पीएमएसबीवाई )के लिए दिनांक 01 अपै्रल 2023 से 30 जून 2023 तक वित्तीय सेवाएँ विभाग, भारत सरकार द्वारा चलाये जा रहे जन सुरक्षा संतृप्ति अभियान मे आवंटित लक्ष्य को प्राप्त करना।
अतिरिक्त उपायुक्त ने पीकेसीसी का सम्पूर्ण वर्ष के अभियान अंतर्गत प्रत्येक शुक्रवार को पशु पालन विभाग द्वारा लगाए जा रहे कैम्पों में प्राप्त सभी आवेदनों को यथाशीघ्र अगले 15 दिन मे स्वीकृत एवं वितरण करना। एलडीएम ओम प्रकाश अंडले ने बैठक में उपस्थित हुए सभी बैंकर्स तथा अन्य संबंधित अधिकारियों को आभार व धन्यवाद व्यक्त किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here