डीसीपी ट्रैफिक ने पुलिसकर्मियों की सीसीटीएन लब में सोफ्टवेयर ‘e DAR’ के संबंध में दी जानकारी

फरीदाबाद- पुलिस आयुक्त श्रीअरोड़ा के द्वारा दिए गए दिशा-निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए डीसीपी ट्रैफिक अमित यशवर्धन ने सड़क दुर्घटना में कमी लाने के लिए सीसीटीएन लब सेक्टर-12 में सोफ्टवेयर ‘e DAR’ के संबंध में पुलिसकर्मियों को जानकारी दी ।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि आज डीसीपी ट्रैफिक ने ट्रैफिक पुलिसकर्मियों के लिए ऐप शुरू किया जिसमें पुलिसकर्मी यातायात में होने वाली दुर्घटनाओं का ब्यौरा दर्ज कर सकेंगे। इकट्ठे किए गए डाटा का अध्ययन कर पुलिस सड़क दुर्घटनाएं होने वाले स्थानों को चिन्हित करने तथा अन्य प्रकार की यातायात संबंधित समस्याओं के बारे में अधिक से अधिक जानकारी एकत्रित करके उन्हें सुलझाने के निर्देश दिए गए। उन्होने बाताया कि इस सोफ्टवेयर में पुलिस, अस्पताल, रोड एवं आरटीओ स्टाफ काम करेगा प्रत्येक विभाग का एक नोडल अधिकारी होगा। पुलिस की तरफ से डीसीपी ट्रैफिक अमित यशवर्धन नोडल अधिकारी होगे। जिसकी देखरेख एसीपी ट्रैफिक विनोद कुमार करेगे। इसमें आने वाले कुछ समय में ट्रैफिक व्यवस्था से संबंधित किए जाने वाले कार्यों को सूचीबद्ध किया गया। इसके साथ ही सड़क दुर्घटनाएं न हों इसके लिए रोड सेफ्टी से संबंधित कार्य किए जा रहे हैं जिससे जल्द ही फरीदाबाद में होने वाली सड़क दुर्घटनाओं में कमी आएगी। डीसीपी ट्रैफिक ने सभी पुलिसकर्मियों को मौके पर ही एंड्रॉयड फोन से डाटा भरने को कहा जिससे की दुर्घटना के स्थान का डाटा इक्कठा किया जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here