दिव्यांगजन एवं वरिष्ठ नागरिकों को निशुल्क सहायक उपकरण माप जांच शिविर का हुआ आयोजन : डीसी जितेन्द्र यादव

फरीदाबाद, 26 जुलाई। डीसी जितेन्द्र यादव ने कहा कि सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार आजादी के अमृत महोत्सव के तहत सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशन में राष्ट्रीय व्योश्री योजना के अंतर्गत जिला प्रशासन एवं जिला रेड क्रॉस सोसाइटी फरीदाबाद जिला के दिव्यांगजन एवं वरिष्ठ नागरिकों को निशुल्क सहायक उपकरण वितरण के लिए आयोजन किया जा रहा है। आज मंगलवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पनहेड़ा खुर्द और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोहना में जांच माप शिविरों का आयोजन किया गया। इन शिविर में कुल 27 दिव्यांगजन एवं 86 वरिष्ठ नागरिकों ने सहायक उपकरणों के लिए जांच और माप करके पंजीकरण किया गया है।

उपायुक्त एवं अध्यक्ष जिला रेड क्रॉस सोसाइटी फरीदाबाद जितेंद्र यादव ने सभी जिला वासियों से पुनः आह्वान किया है कि इन शिविरों में अधिक से अधिक वरिष्ठ नागरिकों को भेजने का कष्ट करें ताकि जिला अंतिम छोर के जरूरतमंद वरिष्ठ नागरिक को लाभान्वित कराया जा सके। जिला रेड क्रॉस सोसाइटी फरीदाबाद के सचिव विकास कुमार ने बताया की इन शिविरों का लाभ लेने के लिए वरिष्ठ नागरिक अपने साथ आधार कार्ड, परिवार पहचान पत्र की फोटोप्रति  अवश्य लेकर आए। इन शिविर में पंजीकृत वरिष्ठ नागरिकों को चश्मा, सुनने मशीन, सहारे के लिए छड़ी, बैल्ट, घुटने की बेल्ट आदि उपकरण तथा दिव्यांगजन को उनकी जरूरत अनुसार हाथ से चलने वाली तिपहिया साईकल, बैशाखी, व्हील चेयर, सुनने की मशीन, इत्यादि समान उपलब्ध कराया जाएगा। शिविर संयोजक जयपाल सिंह बताया कि 27 जुलाई को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खेड़ी कलां, 28 जुलाई को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पल्ला, 29 जुलाई को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र धौज में शिविर लगाया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here