पंचायत आम चुनाव -2022 में प्रलोभन से दूरी बनाते हुए भयमुक्त होकर करें प्रजातंत्र के पर्व पर मतदान : डीसी विक्रम सिंह

फरीदाबाद, 20 नवंबर। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी विक्रम सिंह ने पंचायत आम चुनाव -2022 में प्रलोभन से दूरी बनाते हुए भयमुक्त होकर प्रजातंत्र के पर्व पर मतदान करें।  डीसी विक्रम सिंह ने कहा कि हरियाणा निर्वाचन आयोग द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के लिए चुनाव प्रचार बंद करें।

प्रजातंत्र के पर्व पर अवश्य करें मतदान:-  

डीसी ने पंचायत चुनाव के प्रजातंत्र के पर्व मे मतदाताओं से की बढ़चढक़र वोट की अपील करते हुए कहा कि जिला में आगामी 22 तथा 25 नवंबर को होने वाले पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव के मद्देनजर ग्रामीण मतदाताओं से निर्भीक होकर बढ़चढ़कर मतदान करें। 

डीसी ने कहा कि चुनाव में एक-एक वोट का अपना महत्व होता है। उन्होंने ग्रामीण मतदाताओं से आग्रह किया कि अधिक से अधिक मतदान करें तथा इसके लिए जन समुदाय को प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि ‘सभी मिलकर चुने-सही विकल्प चुनें’ के मूलमंत्र को सार्थक करके ही गांवों की तकदीर को बदला जा सकता है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदाताओं को जागरूक करते हुए कहा कि वे अपने मत के प्रयोग के लिए किसी प्रकार के प्रलोभन में न आएं और भयमुक्त माहौल में प्रजातंत्र तंत्र के पर्व पर अपने मताधिकार का प्रयोग करें।

उन्होंने कहा कि हम सब का नैतिक दायित्व बनता है कि हम सब मिलकर एक स्वस्थ समाज एवं मजबूत राष्ट्र के निर्माण के लिए इसकी सबसे सुदृढ़ इकाई पंचायत को मजबूत बनाए तथा निष्पक्ष तथा पारदर्शी चुनावी प्रक्रिया का हिस्सा बनें।

उन्होंने अपील की है कि समाज में अच्छे लोगों की कमी नहीं है, किंतु निर्णायक मुद्दों पर उनकी चुप्पी समाज के गलत लोगों के गलत कार्यों को बढ़ावा दे जाती है। उन्होंने मतदाताओं को जागरूक करते हुए अपील की कि आप सभी यह चुप्पी तोड़ें, जागें तथा जगाएं और चुनाव में शराब तथा नोट बांटने वालों पर वोट से चोट करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here