परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने ताइक्वडो नेशनल चैंपियनशिप में ओलंपिक खेलों के लिए चयन होने पर बच्चों को बधाई दी

बल्लभगढ़ (फरीदाबाद), 26 मार्च। प्रदेश के परिवहन,खनन एवं कौशल विकास विभाग के कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने दिल्ली में गत दिसंबर में आयोजित हुई ताइक्वडो नेशनल चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल और ब्रॉउनज मेडल जितने वाले 2 छात्रों का दिल्ली ओलंपिक खेलों के लिए चयन होने पर बच्चों को बधाई दी। उन्होने इसके अलावा बल्लभगढ़ की हिमांशी द्वारा शूटिंग में 10 मीटर पिस्टल गेम में सिल्वर मेडल लेने पर उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी है।
आपको बता दें कि ताई कमांडो में बल्लभगढ़ के नैतिक अग्रवाल ने गोल्ड मेडल लिया है। वहीं विशु कुमार ने ब्रॉन्ज मेडल लिया है।

इसके अलावा 10 मीटर पिस्टल शूटिंग में हिमांसी ने सिल्वर मेडल और यंग बिल्डर्स चैलेंज में बल्लभगढ़ के ही छात्र नितेश ने टॉप 100 में जगह बनाकर अपने परिवार ,बल्लभगढ़ शहर और अपने जिला का नाम देशभर में ऊंचा किया है । ये सभी छात्र बल्लभगढ़ आर्य विद्या मंदिर स्कूल के छात्र हैं। इस मौके पर स्कूल की संस्था के चेयरमैन महेंद्र बोहरा, मैनेजर विजय शर्मा, प्रिंसिपल योगेश सिंह, प्राइमरी हेड मोनिका शर्मा भी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here