पुलिस चौकी सैक्टर 11 की टीम ने लापता 12 वर्षीय बच्चे को परिवार से मिलाया।

फरीदाबाद: पुलिस चौकी सैक्टर 11 में आज सुबह एक अपाहिज व्यक्ति अशोक निवासी सैक्टर 3 फरीदाबाद ने हाजिर चौकी आकर एक सूचना दी की उसका भांजा रमन निवासी झुग्गी सैक्टर 11 उम्र 12 साल को काफी तलाश किया जो नही मिला। लडका रमन कल रात से घर नही आया है।

सूचना पाते ही पुलिस चौकी इंचार्ज सैक्टर 11 ने एक टीम गठित कि और गठित टीम ने तुरन्त बच्चे रमन को तलाशना शुरु कर दिया है। पुलिस टीम ने आस पास की कॉलोनीयों में तलाश किया गया व आने जाने वाले लोगो से पूछताछ की गई व पार्की में तलाश किया गया।

बहुत तलाश करने के बाद बच्चा रमन आग्रवाल सेवा सदन के नजदीक वाले पार्क में बैठा मिला। जब नाम पता पूछा गया तो लडके ने अपना नाम रमन पिता का नाम अमरजीत बताया। लडके को चौकी में सुरक्षित हालत मे लाया गया। घर वालो को चौकी में बुलाकर लडके रमन को सकुशल परिवारजनो को सौंप दिया है। लडके के परिवार वालो को समाज में बच्चों के प्रति बढ़ रहे अपराधों व उनकी रोकथाम वारे मे अवगत करवाया गया।

बच्चे के परिवार ने फरीदाबाद पुलिस का धन्यवाद किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here