फरीदाबाद : क्राइम ब्रांच 85 फरीदाबाद ने नाजायज असला रखने के मामले में आरोपी को किया काबू

फरीदाबाद:-पुलिस कमिश्नर श्री ओ पी सिंह के दिशा निर्देश पर क्राइम ब्रांच 85 ने अवैध हथियार रखने के जुर्म में आरोपी अंकित उर्फ टाईगर को अलग-अलग मामलों में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी से एक कट्टा तथा एक स्पेलेंडर मोटरसाईकिल बरामद की है।

आरोपी कुलभूषण उर्फ कुल्लु और मनोज नचौली गैंग का सक्रिय सदस्य है। आरोपी के विरूद्ध लूट, स्नेचिंग, लड़ाई-झगड़ा, मारपीट, अवैध हथियार रखने सहित 5 मुकदमे फरीदाबाद के विभिन्न थानों में दर्ज है। जिसके लिए पुलिस कई दिनों से आरोपी की तलाश कर रही थी।

क्राइम ब्रांच की टीम ने गुप्त सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर घेराबंदी कर आरोपी अंकित को नचौली रेलवे ब्रिज से काबू किया। ncगिरफ्तारी के समय आरोपी के साथ उसका दोस्त दिलबाग भी मौजूद था। लेकिन वह पुलिस के पहुँचने से पहले ही मौके से फरार हो गया। आरोपी ने बताया कि उसने देसी कट्टा दिलबाग से खरीदा था।

गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है और उसके साथी आरोपी दिलबाग को पुलिस द्वारा तलाश करके जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here