फरीदाबाद (बल्लबगढ़) : परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने किया बल्लभगढ़ में विकास कार्यों का निरीक्षण

फरीदाबाद (बल्लबगढ़), 17 मई : मेट्रो अस्पताल में आयोजित कार्यक्रम के बाद हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचन्द शर्मा ने सोमवार को बल्लबगढ़ विधानसभा में चल रहे विकास कार्यो का जायजा लिया । इस मौके पर उन्होंने मोहना रोड के साथ बनाये जा रहे गंदे नाले, सीवर, पीने के पानी और सेक्टर 3 के अंदर चल रहे पार्को के काम का निरक्षण किया। परिवहन मंत्री  मूलचन्द शर्मा ने कहा कि जहां एक तरफ आम जनता कोविड 19 महामारी  की मार झेल रही है वहीं उन्हें मूलभूत समस्याएं न आये इसलिए आज उन्होंने शहर में व्यवस्थाओं का जायजा लिया है। उन्होंने कहा कि कोविड 19 महामारी से निपटने में सरकार पूरा प्रयास कर रही है। परिवहन मंत्री ने कहा कि आम जनता भी सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करें ताकि सभी मिलकर इस महामारी से जीत सके। उन्होंने कहा कि सेक्टर 3 में खराब अवस्था में पड़े हुए पार्कों का सौन्दरकर्ण कराया जा रहा है। ताकि शुद्ध वातावरण इन पार्कों में जनता को मिल सके । इन पार्कों के बनने के बाद लोग यहाँ घूम सकेंगे और स्वस्थ रह सकेंगे।।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here