फरीदाबाद : हरियाणा लोक सेवा आयोग की परीक्षा निर्विघ्न समापन करवाए अधिकारी

फरीदाबाद 8 सितंबर। हरियाणा लोक सेवा आयोग की आगामी 12 सितम्बर 2021 रविवार को दो सत्रों में 10 से 12 बजे 3 से 5 बजे तक आयोजित होने वाली परीक्षा को सुचारु रूप से आयोजित करने के उद्देश्य से आज हरियाणा लोक सेवा आयोग के चैयरमेन आलोक वर्मा ने जिला के अधिकारियों की वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक ली, बैठक को सम्बोधित करते हुए उन्होंने परीक्षा सम्बंधित आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिला मे शिक्षा, पुलिस व अन्य सहयोगी विभागों के सहयोग से उक्त परीक्षा को अधिकारी निर्विघ्न सम्पन्न करवाए। उन्होंने 68 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा शुरू करवाने, परीक्षा केन्द्रों के आस-पास धारा 144 लगाने, समय रहते प्रश्नपत्र खजाने से लेने व परीक्षा उपरांत जमा करवाने, परीक्षार्थियों के साथ परीक्षा केंद्रों पर आपत्तिजनक वस्तुओं के न जाने, उनके पहचान पर, बायोमेट्रिक व अंगूठे के साथ एटेंडेंस लगवाने, परीक्षा केंद्रों पर जेम्बर लगवाने, पेयजल व मूलभूत सुविधाओं सहित अन्य आवश्यक हिदायतो बारे आवश्यक दिशा- निर्देश दिए। हरियाणा लोक सेवा आयोग पंचकूला द्वारा फरीदाबाद जिले के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों 68 केन्द्रों पर आयोजित होने वाली परीक्षाओं के सम्बंध में उन्होंने कहा कि परीक्षा के दिन कानून-व्यवस्था बनाए रखी जाए और परीक्षा केंद्र के आसपास लोगों की भीड़ से बचा जाए और यह भी सुनिश्चित किया जाए कि कोई भी परीक्षार्थी मोबाइल फोन, ब्लूटूथ, टैबलेट,पेजर या किसी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण के साथ परीक्षा केन्दों मे ना जाने पाए। इन आदेशों की पालना मे  12 सितंबर 2021 को परीक्षा केंद्र के 200 मीटर के दायरे मे व्यक्तियों की मुक्त आवाजाही पर पूर्ण रोक के आदेश दिये हैं। व्यक्तियों की भीड़ की सभा और फोटोस्टेट मशीन के संचालन को 200 मीटर की सीमा के भीतर रोक लगाई जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here