मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने फरीदाबाद के तिगांव में हरियाणा प्रगति रैली में की शिरकत हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के इंडोर स्पोट्र्स काम्प्लेक्स, तिगांव में आईटीआई का किया उद्घाटन

तिगांव सीएससी के अतिरिक्त खंड, 96 बिस्तर के कोविड केयर सेंटर , सीएसआर के तहत सीएचसी खेड़ीकला, तिगांव और पाली में आक्सीजन प्लांट का किया शुभारंभ
कोरोना की वजह से आप लोगों से मिलना नहीं हो पाया, उसके बाद सबसे पहली रैली तिगांव की
विपक्ष भी हमारे बजट पर सवाल नहीं उठा पाया
भ्रष्टाचार की वजह से कांग्रेस की हार शुरू हुई, देश कांग्रेस मुक्त भारत की तरफ अग्रसर
हम पहले भी भ्रष्टाचार को निकाल कर लाते थे, आज हमारी सरकार में भी हम भ्रष्टाचार को छिपाते नहीं बल्कि सख्त कार्रवाई करते हैं
भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं, हमने डिवीजन स्तर तक विजिलेंस का विस्तार किया
अंत्योदय का मतलब अंतिम का उदय, दूसरे लोग कहते हैं कि हम आखिरी आदमी तक पहुंचेंगे लेकिन मैं कहता हूँ कि आखिरी आदमी से ही हम शुरुआत करेंगे
1 लाख से कम आय वालों के लिए मेले लगाए
पड़ोसी मुख्यमंत्री ने फ्री बांटने की बात कही, हम फ्री नहीं देंगे हम रोजगार देकर आय बढ़ाएंगे
शिक्षा का स्तर सही करने के लिए माडल संस्कृति स्कूल खोले
प्राकृतिक खेती को हम बढ़ावा देंगे, पानी बचाने की मुहिम शुरू की
किसानों से अपील की है चावल की खेती छोड़ें, एक किलो चावल के लिए 2000 लीटर पानी लगता है

इंडस्ट्रीयल इलाके को पदमा स्कीम में विकसित करेंगे
सेक्टरों में कम्युनिटी सेंटर के लिए 10 करोड़ रूपये

12 करोड़ की राशि का नया फायर स्टेशन, फरीदाबाद जिले के 20 स्कूलों की इमारतों को ठीक करने के लिए 47 करोड़ रूपये
4 नए रिनिवल ट्यूबवेल, सेक्टर  4-5 का डिवाइडर, स्नरूष्ठ्र के 53 करोड़ रूपये
195 करोड़ रूपये से मजेंडी गांव में वीटा का प्लांट बल्लभगढ़ से शिफ्ट करेंगे
सेक्टर 2 में पोली क्लीनिक, पृथला में शाहपुर कलां का पुल, तिगांव में नया पुलिस भवन
आज फरीदाबाद को करीब 1480 करोड़ की सौगात
फरीदाबाद के जाम को खत्म करने के लिए 2 किलोमीटर लंबा  350 करोड़ की खर्च से पुल
फरीदाबाद में नया सर्किट हाउस, ग्रेटर फरीदाबाद के लिए 25 नई सडक़ों के लिए 67 करोड़, पृथला की भी सडक़ों के लिए 91 करोड़
नगर निगम को 350 करोड़, 75 करोड़ ग्राम पंचायत को

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here