श्रीमद्भागवत गीता ग्रन्थ देता है हमें समरसता का संदेश : विधायक राजेश नागर

फरीदाबाद, 04 दिसम्बर। विधायक राजेश नागर ने कहा कि श्रीमद्भागवत गीता ग्रन्थ हमें समरसता का सन्देश देता है। विधायक राजेश नागर ने सेक्टर -17 मार्केट से गीता जयंती समारोह की शोभा यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते हुए यह बात कही। उन्होंने एक एक करके सभी झांकियों का बारीकी से निरीक्षण करते हुए कहा कि हर झाँकी में गीता ग्रन्थ के समरसता का संदेश समाज को मिल रहा है।

जिला स्तरीय गीता जयंती महोत्सव में तिगांव से विधायक राजेश नागर ने आज रविवार को दोपहर 01:15 बजे रवाना किया।

जिला स्तरीय तीन दिवसीय गीता जयंती महोत्सव की शोभा यात्रा के लिए श्री गीता मन्दिर सैक्टर -15, श्री सनातन धर्म मन्दिर सभा सैक्टर- ए नहर कालोनी, राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सैक्टर -3 सीही मोङ,श्री लक्ष्मी नारायण मन्दिर सैक्टर -16, शिक्षा विभाग, श्री गोपाल गौशाला विश्व हिन्दू परिषद, हनुमान मन्दिर जैड पार्क सैक्टर -16,श्री आशा राम बापू संस्थाओं द्वारा भव्य झांकियों बनाई गई थी।भव्य झांकियों से सुसज्जित शोभा यात्रा सेक्टर-17 से शुरू होकर मार्केट से पुराना एसपी कार्यालय रोड़, सैक्टर-16 होती हुई  सैक्टर-15 मार्केट, सैक्टर -15 गीता मन्दिर रोड़, रैड लाइट से सैक्टर-12 खेल परिसर रोड़ होते हुए शहर के विभिन्न मार्गों से गुजरती हुई एचएसवीपी कन्वेंशन सेंटर सेक्टर-12 पहुंची। शहर के लगभग हजारों लोगो को उनके प्रतिष्ठानों और घरों और कोठियों के सामने गीता जयंती महोत्सव की भव्य शोभा यात्रा के दौरान साक्षात दर्शन  लोगों को हुए। जगह जगह गीता जयंती शोभा यात्रा में शामिल प्रत्येक व्यक्ति का सम्मान पूर्वक गर्मजोशी से स्वागत कर जलपान भी करवाया गया।

इस अवसर पर एडीसी अपराजिता, एसडीएम फरीदाबाद परमजीत चहल, सीटीएम अमित मान, डीआईपीआरओ राकेश गौतम सहित अन्य अधिकारी और सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here