सरकार का प्रदेश में 500 सरकारी कालेज खोलने का लक्ष्य : कंवरपाल गुर्जर

, 31 मार्च। हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि हरियाणा सरकार हर बच्चे को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध करवाने को कृत संकल्पित है। इसी उद्देश्य से सरकार ने 134 ए के नियमों में बदलाव करके नए शैक्षणिक सत्र से राइट टू एजुकेशन के तहत 25 फीसदी सीटें रिजर्व की है। शिक्षा मंत्री आज जिला के गांव बडौली निवासियों की ओर से आयोजित सम्मान समारोह में बोल रहे थे। इस स्कूल को अपग्रेड करके इंटरमिडिऐट तक करने पर ग्रामीणों की ओर से यह समारोह आयोजित किया गया था।

शिक्षा मंत्री ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद हरियाणा में 22 सरकारी कॉलेज थे। अब हरियाणा में 138 सरकारी कॉलेज है। हरियाणा सरकार का लक्ष्य है कि प्रदेश में 500 सरकारी कालेज खोले जाएं। विशेषकर महिलाओं की उच्चतर शिक्षा सुनिश्चित करने के लिए अधिक से अधिक कॉलेज खोले जा रहे हैं।
श्री गुर्जर ने कहा कि यह हरियाणा सरकार की पॉलिसी का ही नतीजा है कि हरियाणा सरकार की सुपर 100 योजना के तहत पढ़ रहे 100 बच्चों में से 29 बच्चों का आईआईटी, 26 बच्चों का एमबीबीएस तथा 6 बच्चों का एम्स में दाखिला हुआ है। यह सभी बच्चे गरीब तबके से संबंध रखते हैं। यह केवल सरकार ही नहीं गरीब समाज की भी बड़ी उपलब्धि है।
उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार शिक्षा के साथ-साथ बच्चों के स्किल डेवलपमेंट पर भी विशेष फोकस दे रही है ताकि वे अपना स्वरोजगार स्थापित करके प्रदेश के विकास में अपना योगदान दे सकें।

इस अवसर पर तिगांव के विधायक राजेश नागर ने कहा की शिक्षा मंत्री हमेशा प्रदेश के बच्चों की भलाई के लिए कार्यरत रहते हैं। हमारी तरफ से जब भी शिक्षा से संबंधित कोई मांग रखी गई है, उसे तुरंत पूरा किया गया है।
इस कार्यक्रम के आयोजन में ग्राम विकास युवा मंडल का विशेष योगदान रहा। इस मौके पर एसडीएम परमजीत सिंह चहल, जिला शिक्षा अधिकारी ऋतु चौधरी, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी मुनेश, रणबीर चंदीला, दयानंद नागर, सीमा भारद्वाज, मास्टर भरत सिंह, लाल मिश्रा, बाबू चंदीला, कर्मवीर खटाना, पुर्व सरपंच रामपाल के अलावा अन्य अधिकारी तथा गणमान्य नागरिक भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here