सेक्टर-18 स्थित राजकीय आईटीआई (महिला) कालेज में अभ्यर्थियों के लिए 248 सीटों पर दाखिले शुरू: उपायुक्त विक्रम सिंह

फरीदाबाद, 23 मई। उपायुक्त विक्रम सिंह ने बताया कि राजकीय आईटीआई (महिला) कालेज, सेक्टर-18, नियर नगर निगम ओल्ड फरीदाबाद में सत्र 2023-24 के लिए कुल 248 सीटों पर दाखिला किया जाना है। आईटीआई में दाखिला लेने वाले अभ्यार्थी के पास योग्यता प्रमाण पत्र, फैमिली आईडी, आधार कार्ड, बैंक अकाउंट, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर इत्यादि होना अनिवार्य है। सीबीएसई बोर्ड एवं हरियाणा बोर्ड के परीक्षा परिणाम घोषित जाने के बाद कौशल विकास एवं औद्योगिक  प्रशिक्षण विभाग हरियाणा द्वारा राजकीय आईटीआई (महिला) फरीदाबाद में भी एडमिशन की तैयारी शुरू की गई है। इस कड़ी में संस्थान की तरफ से हेल्प लाईन नंबर 9717114102/ 7015500581/ 941657019 जारी किए गए है, जिस पर इच्छुक प्रार्थी संपर्क करके अन्य जानकारी ले सकते है।

संस्थान की प्रधानाचार्या श्रीमती संतोष कुमारी ने विद्यार्थियों को दाखिले के लिए जरूरी दस्तावेज तैयार रखने की सलाह दी। जल्द ही ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया भी शुरू की जाएगी। सभी अभ्यार्थियों को आईटीआई की तरफ से तमाम सुविधाएँ भी प्रदान की जाती है जैसे कि टूलकिट, फ्री पासपोर्ट, फ्री बस पास, स्कॉलरशीप, फ्री कम्प्यूटर एवं अंग्रेजी रोजगारपरक शिक्षा एवं आत्म रक्षक ट्रेनिंग। समय समय पर विभिन्न सांस्कृतिक एवं खेलकूद की गतिविधियाँ भी चलाई जाती है। संस्थान को Stive Project के अंडर भी रखा गया है जिले तहत भी छात्राओं को विशेष सुविधाएं दी जाती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here