स्वच्छता अभियान को दिखाई हरी झंडी

फरीदाबाद, 12 अक्टूबर। जिला फरीदाबाद मे गांधी जयंती के अवसर पर गत 1 अक्टूबर से आगामी 15 अक्टूबर 2020 तक चल रहे स्वच्छता पखवाड़ा की समीक्षात्मक बैठक को संबोधित करते हुए स्वच्छ भारत मिशन हरियाणा के वाइस चेयरमैन सुभाष चंद्र ने आज लघु सचिवालय सेक्टर-12 प्रांगण से विभागीय अधिकारियो की उपस्थिति में प्लास्टिक कूड़ा प्रबंधन के लिए स्वच्छता रथ को झंडी देकर रवाना किया। इसके उपरांत सुभाष चंद्रा ने जिला से जुड़े संबंधित विभागों के अधिकारियों से स्वच्छता अभियान को सफल बनाने के लिये समीक्षात्मक बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत हरियाणा प्रदेश को स्वच्छता के क्षेत्र में सदैव अग्रणीय रखने हेतु गंभीर प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इसके लिये जन -जन की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए संबंधित क्षेत्र के अधिकारियों को आमजन से स्वच्छता अभियान को जोड़ने का प्रयास करना सुनिश्चित करना होगा। उन्होंने बताया कि एक से 15 अक्टूबर 2020 तक चलने वाले स्वच्छता पखवाड़ा के इस अभियान को सफल बनाने में अधिकारी अपना भरपूर योगदान दें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुशल मार्गदर्शन एवं मुख्यमंत्री मनोहर लाल के निर्देशानुसार प्रदेश भर में स्वच्छता पखवाड़ा 1 अक्टूबर से 15 अक्टूबर 2020 तक मनाया जा रहा है और इस अभियान को सफल बनाना संबंधित विभागों की प्राथमिकता के साथ विभागीय जिम्मेदारी भी है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे इस बारे विस्तृत दैनिक रिपोर्ट बनाकर प्रदेश स्तर पर समय रहते भेजना सुनिश्चित करें।

इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त सतवीर ने कहा कि जिला प्रशासन ग्रामीण व शहरी क्षेत्र दोनों में स्वच्छता अभियान को सफल बनाने हेतु विशेष कार्य योजना बनाकर कार्य कर रहा ताकि जिले के संबंधित वार्ड मे ग्रामीण/शहरी क्षेत्रों में स्वछता अभियान को सफल बनाने हेतु तरह-तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं ताकि लोगों को स्वच्छता अभियान बारे जागरूक किया जा सके। ग्रामीण क्षेत्र से जुड़े अधिकारी उपेन्द्र सिंह ने प्रेजेंटेशन देते हुए कहा कि जिला प्रशासन के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में संबंधित बीडीपीओ के सहयोग से ग्रामीण क्षेत्रों में टीमें बनाकर स्वच्छता अभियान को सफल बनाने हेतु विशेष कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। नगर निगम की ओर से अधिकारी ने बताया कि स्वच्छता अभियान के लिए जगह-जगह नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत जागरूकता अभियान के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है। विभागीय अधिकारियों ने वाइस चेयरमैन सुभाष चंद्रा को आश्वासन देते हुए कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत जिला स्तर पर सभी आवश्यक कदम समय रहते उठाते हुए आमजन को हरसंभव जोड़ने का प्रयास किया जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here