12 जुलाई को सेक्टर-16 स्थित नेहरू कॉलेज महिला विंग में होगी आहरण एवं वितरण अधिकारियों की एनपीएस ट्रेनिंग: संजय सिंह छौंकर

फरीदाबाद, 10 जुलाई। ज़िला खजाना अधिकारी फरीदाबाद ने बताया कि हरियाणा सरकार के वित्त विभाग के आदेशानुसार, महानिदेशक, खजाना एवं लेखा विभाग, हरियाणा चण्डीगढ़ की ओर से 12 जुलाई 2023 को जिला के सभी आहरण एवं वितरण अधिकारियों की एनपीएस ट्रेनिंग का आयोजन किया जाएगा।

जिला खजाना अधिकारी संजय सिंह ने आगे बताया है कि यह ट्रेनिंग दो सेशन में सुबह 10 बजे से 1 बजे तक जिला खजाना कार्यालय के डीडीओज तथा 2 बजे से 5 बजे तक उप खजाना, बल्लभगढ़ से संबंधित डीडीओज को एनपीएस की ट्रेनिंग एनएसडीएल मुंबई एवं निदेशालय के अधिकारियों द्वारा सेक्टर-16 स्थित नेहरू कॉलेज महिला विंग में दी जाएगी। उन्होंने सभी डीडीओज से कहा है कि वे अपने डीलिंग हैंड के साथ इस परिक्षण में समय पर उपरोक्त विवरण अनुसार पहुंचे कष्ट करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here