74वें गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों के मद्देनजर सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाली टीमों द्वारा रिहर्सल की गई

फरीदाबाद, 21 जनवरी। 74वें जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह के आयोजन हेतु तैयारियों के मद्देनज़र आज शनिवार को सेक्टर-12 स्थित हेलीपैड मैदान में सांकृतिक कार्यक्रमों में भाग लेने वाले विद्यार्थियों द्वारा रिहर्सल की गयी। रिहर्सल में स्कूली बच्चों द्वारा देश भक्ति से युक्त गीतों पर मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं।

74वें जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में हरियाणा सरकार के सहकारिता मंत्री बनवारी लाल बतौर मुख्य अतिथि समारोह में शिरकत करेंगे व परेड की सलामी लेंगे।

 74वें गणतंत्र समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए आज विभिन्न स्कूलों की टीमों द्वारा प्रस्तुतियां दी गयी। इनमें राजकीय कन्या सीनियर सैकेण्डरी स्कूल एनआईटी-3 ने हरियाणवी गीत “मैं सूं हरियाणे की छोरी पर, राजकीय कन्या सीनियर सैकेण्डरी स्कूल एनआईटी-5 द्वारा गुजराती गीत पर, राजकीय कन्या सीनियर सैकेण्डरी स्कूल एनआईटी-2 द्वारा पंजाबी गीत पर, राजकीय मॉडल सीनियर सैकेण्डरी स्कूल सराय ख्वाजा, राजकीय कन्या सीनियर सैकेण्डरी स्कूल पाली व शिरडी साईं बाबा विद्यालय द्वारा देशभक्ति गीत पर, सेक्टर-16 स्थित स्कॉलर प्राइड स्कूल द्वारा हरियाणवी गीत “देशा में देश हरियाणा” पर नृत्य प्रस्तुत किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here