78वें स्वतंत्रता दिवस समारोह की सभी तैयारियां पूरी : उपायुक्त विक्रम सिंह

फरीदाबाद,14 अगस्त। उपायुक्त विक्रम सिंह ने कहा कि जिला स्तरीय 78वें स्वतंत्रता दिवस की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। जिला फरीदाबाद के जिला स्तरीय 78वें स्वतंत्रता दिवस पर भव्य समारोह का आयोजन सेक्टर-12 के हेलीपैड ग्राउंड में होगा, जिसमें हरियाणा के सिंचाई एवं जल संसाधन मंत्री डा. अभय सिंह यादव मुख्य अतिथि के रूप में तिरंगा फहराएंगे तथा परेड की सलामी लेंगे। वहीं सबडिविजनल स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में बल्लभगढ़ में विधायक सुधीर सिंगला और बड़खल में विधायक सत्यप्रकाश जरावता फहराएंगे तिरंगा और परेड की सलामी लेंगें।

उपायुक्त विक्रम सिंह ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस समारोह को भव्य रूप से मनाने के लिए हेलीपैड ग्राउंड में सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं। जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह कार्यक्रम से पहले मुख्यातिथि डा. अभय सिंह यादव युद्ध स्मारक पर जाकर पुष्प चक्र अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।

उपायुक्त ने कहा कि इस स्वतंत्रता दिवस समारोह में विभिन्न स्कूलों द्वारा पीटी शो व देशभक्ति गीतों पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जाएंगी। स्वतंत्रता दिवस समारोह का समापन उल्लेखनीय कार्य करने वाले व्यक्तियों को मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित करके किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here