साइबर थाना बल्लभगढ़ की टीम द्वारा ठगी आरोपियों की गिरफ्तारी
फरीदाबाद में साइबर अपराध पर शिकंजा कसते हुए साइबर थाना बल्लभगढ़ की टीम ने इंश्योरेंस के नाम पर ठगी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने खुद को पॉलिसी बाजार का कर्मचारी बताकर एक व्यक्ति से 35,288 रुपये की धोखाधड़ी की थी।
पुलिस के अनुसार, रोहतक जिले के दरियाव नगर निवासी पीड़ित को फोन कर उसकी इंश्योरेंस पॉलिसी रिन्यू कराने के बहाने भुगतान कराया गया। पहले 17,644 रुपये और फिर तकनीकी समस्या का बहाना बनाकर उतनी ही राशि दोबारा ट्रांसफर करवाई गई। पॉलिसी न मिलने पर पीड़ित को ठगी का पता चला और उसने साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई।
जांच में सामने आया कि आरोपी सुमित शर्मा के बैंक खाते में पूरी राशि जमा हुई थी, जिसे उसके दोस्त अजय ने ठगी के लिए इस्तेमाल करवाया। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।