सोनीपत, 19 दिसंबर।
तकनीकी शिक्षा और कौशल विकास को बढ़ावा देने की दिशा में हरियाणा सरकार ने एक अहम पहल करते हुए आईटीआई परिसरों की लाइब्रेरी और वर्कशॉप सुविधाएं आम नागरिकों के लिए उपलब्ध करा दी हैं। उपायुक्त सुशील सारवान ने जानकारी देते हुए बताया कि इस निर्णय से विद्यार्थियों, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं और तकनीकी क्षेत्र में रुचि रखने वाले लोगों को अध्ययन और व्यावहारिक प्रशिक्षण का नया अवसर मिलेगा।
आईटीआई लाइब्रेरी के लिए दो प्रकार की सदस्यता व्यवस्था लागू की गई है। सामान्य सदस्यता के तहत पाठन कक्ष और संदर्भ पुस्तकों का उपयोग किया जा सकेगा, जबकि विस्तृत सदस्यता में पुस्तक निर्गम और डिजिटल संसाधनों तक भी पहुंच मिलेगी। इससे युवाओं को शांत और संसाधनयुक्त वातावरण में पढ़ाई करने की सुविधा मिलेगी।
व्यावहारिक कौशल सीखने के लिए आईटीआई की वर्कशॉप सेवाएं भी शुरू की गई हैं, जहां मशीनों और उपकरणों का उपयोग विशेषज्ञों की निगरानी में किया जा सकेगा। यह पहल रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण को मजबूती देने के साथ-साथ युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने में सहायक सिद्ध होगी।