आईटीआई पलवल में सोमवार को एक बड़ा रोजगार एवं शिक्षुता मेला आयोजित किया गया, जिसका उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा युवाओं को उद्योगों में रोजगार और ट्रेनिंग के अवसर प्रदान करना रहा। यह मेला कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग हरियाणा के निर्देश पर आयोजित किया गया।
मेले में फरीदाबाद, पलवल और गुरुग्राम के औद्योगिक क्षेत्रों से कई प्रतिष्ठित कंपनियों ने भाग लेकर युवाओं का साक्षात्कार लिया। इसमें शिवानी लॉक्स प्रा.लि., फ्लॉवेल इंडिया प्रा.लि., विश्वकर्मा ग्रुप प्रा.लि., फीनिक्स कॉन्टैक्ट प्रा.लि., ट्रिनिटी टच प्रा.लि., सीएमआर ग्रीन प्रा.लि., साधु ऑटो प्रा.लि., बालाजी रिक्रूटर्स प्रा.लि., सोनालिका ट्रैक्टर्स लि., सीआईआई गुरुग्राम सहित कई उद्योग शामिल रहे।
प्लेसमेंट अधिकारी कैप्टन उदय सिंह ने बताया कि मेले में 108 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया, जिनमें से कंपनियों द्वारा साक्षात्कार के आधार पर 87 छात्रों को अगले चरण के लिए चुना गया। वहीं एक छात्र को उसी समय बालाजी इंडस्ट्रीज में नौकरी का ऑफर भी दे दिया गया।
उन्होंने जानकारी दी कि भविष्य में भी ऐसे मेलों का आयोजन लगातार किया जाएगा, ताकि ज्यादा से ज्यादा आईटीआई पास युवाओं को रोजगार और अप्रेंटिसशिप से जोड़ा जा सके।

