गोहाना के हुल्लाहेड़ी गांव में श्रमिकों से संवाद करते कैबिनेट मंत्री डॉ अरविंद शर्मा
गोहाना क्षेत्र के गांव हुल्लाहेड़ी में आयोजित विकसित भारत जी राम जी सम्मेलन में कैबिनेट मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने कांग्रेस पार्टी पर तीखा हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस जनता को गुमराह करने की राजनीति की मास्टर बन चुकी है। उन्होंने कहा कि देश की जनता बार-बार चुनावों में कांग्रेस की नकारात्मक राजनीति को नकार चुकी है।
डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि विकसित भारत जी राम जी कानून ग्रामीण श्रमिकों के जीवन में पारदर्शिता, स्थिर रोजगार और आर्थिक मजबूती लाने वाला कानून है। मनरेगा की सीमाओं को दूर करते हुए इस नए कानून के तहत श्रमिकों को अब 100 की बजाय 125 दिन का रोजगार मिलेगा और मजदूरी 15 दिन के बजाय 7 दिन में सीधे खाते में पहुंचेगी।
उन्होंने बताया कि यह कानून केवल रोजगार तक सीमित नहीं है, बल्कि जल संरक्षण, आधारभूत ढांचा, आजीविका आधारित परियोजनाओं और आपदा प्रबंधन जैसे क्षेत्रों में ग्रामीण विकास को नई दिशा देगा। रबी और खरीफ सीजन में कृषि कार्यों को ध्यान में रखते हुए श्रमिकों को 60 दिन तक अतिरिक्त कार्य से विराम देने की व्यवस्था भी की गई है, जिससे किसानों और श्रमिकों दोनों को लाभ मिलेगा।
कार्यक्रम के दौरान मंत्री ने गांव हुल्लाहेड़ी में लगभग 1.59 करोड़ रुपये की लागत से छह विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया, जिनमें एससी चौपाल, प्रजापत चौपाल, तालाब सौंदर्यीकरण और संपर्क मार्ग शामिल हैं। ग्रामीणों की समस्याएं सुनते हुए उन्होंने जलभराव की समस्या को एक सप्ताह में हल कराने और लाडो लक्ष्मी योजना के लिए विशेष कैंप लगाने के निर्देश दिए।