सोनीपत में आयोजित जूनियर रेडक्रॉस प्रशिक्षण शिविर में भाग लेते विद्यार्थी
सोनीपत जिले में आयोजित पाँच दिवसीय जिला स्तरीय जूनियर रेडक्रॉस प्रशिक्षण शिविर के दूसरे दिन विद्यार्थियों को सामाजिक जागरूकता, स्वास्थ्य सुरक्षा और अनुशासन से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियाँ दी गईं। यह शिविर 15 से 19 दिसंबर तक एस.एम. हिंदू सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सोनीपत में चल रहा है।
उपायुक्त सुशील सारवान और जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव गौरव रामकरण के मार्गदर्शन में आयोजित इस शिविर में जिले के 20 स्कूलों से आए 100 छात्र-छात्राओं और 20 काउंसलरों ने भाग लिया।
कार्यक्रम की शुरुआत रेडक्रॉस ध्वज को सलामी देकर की गई। इसके बाद रेडक्रॉस के संस्थापक सर जीन हेनरी ड्यूनां को पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई।
नागरिक अस्पताल के ओ.एस.टी. काउंसलर जितेंद्र कुमार ने नशा मुक्ति और एचआईवी/एड्स से बचाव पर जानकारी दी। वहीं ट्रैफिक पुलिस के इंस्पेक्टर देशराज ने विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के पालन की शपथ दिलाई।
प्रशिक्षण के दौरान प्राथमिक उपचार, सीपीआर, बेहोशी और नाक से खून आने जैसी आपात स्थितियों में सहायता के व्यावहारिक अभ्यास भी कराए गए। शिविर का उद्देश्य विद्यार्थियों में सेवा भावना, अनुशासन और सामाजिक उत्तरदायित्व को मजबूत करना रहा।