फरीदाबाद पुलिस ने जनवरी में हुई करनेरा डकैती के मुख्य आरोपी बिरेन्द्र को गिरफ्तार किया।
फरीदाबाद पुलिस ने जनवरी माह में गांव करनेरा में हुई डकैती के मुख्य साजिशकर्ता बिरेन्द्र उर्फ काका (47) को बुलंदशहर जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया। आरोपित पर उत्तर प्रदेश में हत्या, लूट, रंगदारी, बलात्कार और शस्त्र अधिनियम समेत 13 मामले दर्ज हैं।
पूछताछ में सामने आया कि शिकायतकर्ता के घर में काम करने वाले पेंटर संदीप उर्फ शेरू ने चोरी की योजना की जानकारी बिरेन्द्र व बबलू को दी। आरोपी और उनके साथी 3/4 जनवरी की रात टेंपो लेकर पहुंचे और हथियारों के बल पर घर में घुसकर परिवार को बंदी बनाकर डकैती की वारदात को अंजाम दिया।
पहले ही संदीप, बबलू और अन्य चार आरोपित गिरफ्तार हो चुके हैं। अब बिरेन्द्र को तीन दिन के पुलिस रिमांड पर रखा गया है।