सोनीपत प्रशासन ने फसल अवशेष प्रबंधन योजना 2025–26 के तहत खरीदे गए कृषि यंत्रों का भौतिक सत्यापन 2 से 4 दिसंबर तक करने का कार्यक्रम जारी किया है। जिन किसानों ने 30 नवंबर तक अपने बिल पोर्टल पर अपलोड किए हैं, उनका वेरिफिकेशन तय तिथियों पर किया जाएगा। साथ ही 2024–25 के दूसरे चरण के लंबित मामलों वाले किसान भी दिशानिर्देशों के अनुसार स्नातक अनुदान का 30% हिस्सा प्राप्त कर सकेंगे।
उपायुक्त सुशील सारवान के अनुसार सुपर सीडर, बेलिंग मशीन, स्ट्रॉ रैक, रोटरी स्लेशर, जीरो टील, रीपर बाइंडर, स्मार्ट सीडर व अन्य यंत्रों का वेरिफिकेशन निर्धारित स्थानों पर सुबह 10 बजे होगा। सोनीपत, मुरथल, राई, खरखौदा, गन्नौर, गोहाना और अन्य खंडों के लिए अलग-अलग लोकेशन तय की गई हैं। किसानों से आग्रह किया गया है कि वे अपने कृषि यंत्रों के साथ समय पर पहुंचे, ताकि सत्यापन के बाद अनुदान की राशि डीबीटी के माध्यम से सीधे खाते में भेजी जा सके।
