डीटीपी अजमेर सिंह द्वारा अवैध कॉलोनी ध्वस्त
सोनीपत प्रशासन ने अवैध कॉलोनियों के खिलाफ सख्त अभियान जारी रखा है। उपायुक्त सुशील सारवान के निर्देशानुसार जिला नगर योजनाकार (डीटीपी) अजमेर सिंह के नेतृत्व में बुधवार को कुण्डली क्षेत्र में एनएच-44 के पास अवैध व्यवसायिक कॉलोनी के निर्माण को रोकने के लिए कार्रवाई की गई। करीब 2.5 एकड़ क्षेत्र में विकसित हो रही कॉलोनी के इंटरलॉकिंग टाइलों से बने रास्तों को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया गया।
डीटीपी अजमेर सिंह ने आमजन से चेतावनी दी कि किसी भी अवैध कॉलोनी में प्लॉट न खरीदें। उन्होंने बताया कि ऐसी कॉलोनियों में सड़क, पानी, बिजली और सीवरेज जैसी बुनियादी सुविधाएं नहीं दी जाती हैं, जिससे निवेशकों की मेहनत की कमाई जोखिम में पड़ सकती है। उन्होंने कहा कि किसी भी कॉलोनी की वैधता सुनिश्चित करना जरूरी है और केवल नियमानुसार स्वीकृत कॉलोनियों में निवेश किया जाना चाहिए।
जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया कि जिले में किसी भी अवैध कॉलोनी के निर्माण की अनुमति नहीं दी जाएगी। विभाग लगातार सभी क्षेत्रों पर निगरानी रख रहा है और किसी भी अवैध निर्माणकर्ता के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी। डीटीपी ने आगे कहा कि आवश्यक जानकारी के लिए जिला नगर योजनाकार कार्यालय, प्रथम तल, एच.एस.वी.पी कॉम्प्लैक्स, सेक्टर-15, सोनीपत में संपर्क किया जा सकता है।
इस अभियान का उद्देश्य न केवल अवैध निर्माण को रोकना है, बल्कि नागरिकों को सुरक्षित और नियमानुसार योजना वाले क्षेत्र में निवेश करने के लिए जागरूक करना भी है। प्रशासन का कहना है कि इस तरह की कार्रवाई से क्षेत्र में व्यवस्थित और कानूनन स्वीकृत विकास सुनिश्चित होगा।